Home Viral खबर Viral Video: जिम करते-करते ही मर गया तंदुरुस्त लड़का, मौत का लाइव...

Viral Video: जिम करते-करते ही मर गया तंदुरुस्त लड़का, मौत का लाइव वीडियो डरा रहा

Viral Video: सोशल मीडिया पर जिम करते हुए अचानक मौत का शिकार हुए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स में खौफ का माहौल है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Viral Video: पिछले कुछ समय से अचानक से लोग चलते-फिरते मर जा रहे हैं। अभी हालहि में बॉलीवुड एक्ट्रेस Shefali Jariwala भी कार्डियक अटैक से मरी हैं। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच हरियाणा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़का जिम करते-करते ही दुनिया को अलविदा बोल गया है। वर्क आउट के दौरान अचानक से हुई मौत CCTV कैमरे में कैद हो गई जो कि, अब वायरल हो रही है। इस वीडियो ने लोगों को अंदर से डरा दिया है।

जिम में वर्क आउट के दौरान लड़के की मौत

मौत का ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “फरीदाबाद के जिम में वर्क आउट करते वक्त 35 साल के पंकज शर्मा की अचानक मौत हो गई !!AIIMS ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अचानक मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है।” इस चंद सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक लड़का वर्क आउट कर रहा होता है। तभी अचानक से वो ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है। लड़के की अचानक हुई मौत CCTV कैमरे में कैद हो जाती है। जिम कर रहे जवान और तंदुस्त लड़के का अब ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। फिलहाल इस मौत का कारण सामने नहीं आ सका है।

Viral Video को देख सहमे लोग

जिम कर रहे लड़के की मौत का वायरल वीडियो एक्स पर 3 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 23000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आज कल वर्कआउट भी लिमिट के अन्दर ही करे बॉडी को जायदा लोड न दे समय ठीक नहीं है’। दूसरा लिखता है, ‘बहुत दुखद… इतनी कम उम्र में जिंदगी का यूं खत्म हो जाना दिल तोड़ देता है’। तीसरा लिखता है, ‘कोरोना के कारण बहुत लोगों के फेफड़े अफेक्ट हुए थे, बहुत लोगों को पता भी नहीं चला था कि उनको कोरोना हुआ था, लेकिन उनके इम्युनिटी पावर के कारण वह झेल गए थे। पर इसका लांग टर्म असर यह हुआ है कि फेफड़े कमजोर हुए हैं।’

Exit mobile version