Home Viral खबर Viral Video: पानी में घुसकर दो लंबे-चौड़े सांपों से खेल रहा था...

Viral Video: पानी में घुसकर दो लंबे-चौड़े सांपों से खेल रहा था आदमी, तभी कुछ ऐसा हुआ मजा बन गयी सजा, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वह पानी में घुसकर दो बड़े सांपों से खेल रहा था। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो जाती है।

0
Viral Video
Picture Credit: Fck Around N Find Out x Viral Video

Viral Video: आपने बेवकूफी के भर हुए कई वायरल वीडियो देखे होंगे. लेकिन ये सबसे अलग है। क्योंकि इसमें एक आदमी खुद ही मौत को दावत दे रहा है। इस वीडियो में वो दो सांपों के साथ पानी में घुसकर मस्ती कर रहा है। तभी अचानक से दोनों सांप उसी पर ही हमला कर देते हैं और उसे भागने पर मजबूर कर देते हैं। ये दोनों ही सांप उसकी ऐसी हालत खराब करते हैं कि, देखने वालों को खौफ आ जाता है।

सांपों से खेलना आदमी को पड़ा भारी

ये सांपों का Viral Video सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसे Fck Around N Find Out नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी पानी में खड़े होकर दो सांपों के साथ खेल रहा होता है। उसे जरा भी अंदाजा नहीं है कि, उसका ये मजा चंद पलों में सजा बनने वाला है। जिन दोनों सांपों की उसने गर्दन पकड़ी हुई थी वो ही उस पर हमला कर देते हैं। इसके बाद दोनों उसकी तरह दौड़ने लगते हैं। आदमी को एहसास हो जाता है कि, वो अब बचने वाला नहीं है यही वजह है कि, वो किनारे की तरफ भागने लगता है। बहुत ही मुश्किल से उसकी जान बचती है।

Viral Video देख खौफ में यूजर्स

ये खौफनाक वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध तो नहीं है। लेकिन एक्स पर इसे 20 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 21 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “सांप कोई खिलौना नहीं है”। दूसरा लिखता है, “जब सांप ने हमला किया तो भाई डर गया”। तीसरा लिखता है, “जब इंसान सीमा क्रोस करता है तो यही होता है”।

Exit mobile version