Home Viral खबर Viral Video: AC कोच में बिना टिकट बैठे यात्री ने TTE को...

Viral Video: AC कोच में बिना टिकट बैठे यात्री ने TTE को दिखाई राजाओं वाली अकड़, देख पुलिसवाला भी हुआ सन्न

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक यात्री बिना टिकट एसी कोच में यात्रा कर रहा है। जब टीटीई वहां पहुंचा तो वो उसे अकड़ दिखाने लगा। इसके साथ ही पुलिसवाला भी समझाता हुआ दिख रहा है।

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: Porus ਪੋਰਸ x

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन बिना टिकट ट्रेन की यात्रा करते लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। पकड़े जाने पर ऐसे लोग अपनी गलती भी नहीं मानते हैं। कुछ मामलों में तो वो टीटीई और रेलवे पुलिस तक से भिड़ जाते हैं। Social Media पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक यात्री बिना टिकट एसी कोच में बैठा हुआ है और टिकट मांगने पर साफ शब्दों में कहता है कि, वो टिकट नहीं देगा। इसके साथ ही कुछ ऐसा बोल देता है। जिसके बाद टीटीई को पुलिस वाले को बुलाना पड़ जाता है।

बिना टिकट यात्रा कर रहा आदमी TTE से भिड़ा

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक यात्री के पास जब TTE की टिकट के लिए पहुंचता है तो वो साफ मना कर देता है।

Watch Video

इसके साथ ही कुछ तर्क भी देना शुरु कर देता है। वीडियो में दिख रहा यात्री निहंग सिख बताया जा रहा है। बिना टिकट ट्रेन में बैठा यात्री जिस तरह से टीटीई और पुलिसकर्मी को तर्क दे रहा है वो किसी के भी गले नहीं उतर रहा है। वीडियो में टीटीई बिना टिकट एसी कोच में बैठे यात्री से बहस में हार जाता है। इसके बाद वो पुलिसवाले को बुला लेता है। यात्री और पुलिसकर्मी के बीच काफी बहस देखने को मिल रही है।

Viral Video देख यूजर्स ने की एक्शन की मांग

इस वायरल वीडियो को एक्स पर Porus ਪੋਰਸ नाम के एक्स हैंडल से 15 अगस्त को पोस्ट किया गया है। इस पर 4 लाख 78 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसे तुरंत अरेस्ट करो।’ दूसरा लिखता है, ‘रेलवे को एक्शन लेना चाहिए।’ तीसरा लिखता है, ‘देश का क़ानून सबके लिए समान है
कोई भी मतलब कोई भी क़ानून से ऊपर नहीं है देश का सम्मान करो ।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version