Home Viral खबर Viral Video: सच्चा दोस्त! दिलेरी में बाहुबली का बाप निकला भैंसा, देखें...

Viral Video: सच्चा दोस्त! दिलेरी में बाहुबली का बाप निकला भैंसा, देखें कैसे साथी को बचाने के लिए शेरों के झुंड पर टूट पड़ा? अंत चौंका देगा

Viral Video: सच्ची दोस्ती की आपने कई मिसाल देखी होंगी, लेकिन हम दावे से कह सकते हैं, जो इस जंगली भैंसे ने किया उसे करने के लिए लोग सौ बार सोचते हैं। इस वायरल वीडियो में वह अपने साथी को बचाने के लिए शेरों के झुंड पर टूट पड़ा।

0
Viral Video
Picture Credit: NATURE IS BRUTAL x Viral Video

Viral Video: ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि, सच्चा दोस्त मुसीबत के समय में साथ खड़ा रहता है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। इंसानों में तो आपने सच्ची दोस्ती निभाते हुए देखी होगी, आज जानवरों की Real friendship भी देख लीजिए। इस वायरल वीडियो में एक भैंसे ने अपने साथी को बचाने के लिए शेरों के झुंड के सामने अपनी जान की बाजी लगा दी। इसके साथ ही वो करके दिखा दिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। इस Wild Buffalo की हिम्मत के आगे आपको बाहुबली का जिगरा और हिम्मत भी फिकी लगेगी। वीडियो का अंत आपको चौंका देगा।

भैंसे ने निभाया सच्ची दोस्ती फर्ज

दोस्ती की सच्ची मिसाल पेश करते इस भैसे के Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शेरों के झुंड ने एक भैंसे को जमीन पर गिराया हुआ है और उस पर टूट पड़ते हैं। इस दौरान वह बेबस होकर जमीन पर गिरा हुआ है। शेरों के झुंड से घिरा भैंसा अपनी अंतिम सांस गिन ही रहा होता है, तभी उसका साथी सामने से आता है और शेरों से भिड़ जाता है। वीडियो के अंत में वह अपने साथी को बचाने में कामयाब हो जाता है। ये दोनों मिलकर जंगल के खूंखार शिकारियों को भगा देता है।

Viral Video देख यूजर्स बोले-सच्ची दोस्ती की असली मिसाल

भैंसे की हिम्मत दिखाता ये वायरल वीडियो एक्स पर 21 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 61000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “भैंसे ने हिम्मत दिखाते हुए अपने दोसेत को बचा लिया”। दूसरा लिखता है , “जब सच्चा दोस्त आपके साथ होता है”। तीसरा लिखता है, “ये सच्ची दोस्ती की असली मिसाल है”। इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version