Home Viral खबर Viral Video: हनुमान जयंती पर बंदर की जान बचाता युवक वायरल, देखें...

Viral Video: हनुमान जयंती पर बंदर की जान बचाता युवक वायरल, देखें कैसे गुस्साए बंदरों के बीच दिखाई हिम्मत?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बंदर की जान बचा रहा है। इस दौरान आस-पास कई सारे बंदर भी मौजूद हैं। जो कि, हमला करना चाहते हैं।

Viral Video
Picture Credit: Adv Deepak Babu x Viral Video

Viral Video: आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस बीच Social Media प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ने गुस्साए बंदरों के बीच घुसकर तार में फंसे बंदर की जान बचाई है। इस दौरान मंकी उस पर हमला करने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन लड़के ने सूझ-बूझ दिखाते हुए इंसानियत का परिचय दिया। इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स लड़के की हिम्मत और अक्ल की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही जय हनुमान लिखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Hanuman Jayanti पर वायरल हुआ युवक का बंदरों को बचाते वीडियो

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध तो नहीं है। लेकिन इसे Adv Deepak Babu नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “इतने सारे बंदरों के बीच एक बंदर की जान बचाने से ज्यादा स्वयं की जान को खतरे में डालकर भी बंदर की जान बचाई।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बंद तार में फंस जाता है। कुछ युवक उसे देख लेते हैं और बचाने में जुट जाते हैं। इस दौरान आस-पास काफी सारे बंद मौजूद हैं। वह युवक पर हमला करना चाहते हैं। लेकिन वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने डंडे थामे हुए हैं और इन बंदरों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। काफी मेहनत करने के बाद वह इस बंदर को बचाने में कामयाब हो जाते हैं। इसके बाद उसे बंदरो के झुंड के बीच छोड़ देते हैं।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे तारीफ

इस बेजुबान की जान युवक ने खुद की जिंदगी को मुसीबत में डालकर बचाई है। यही वह है कि, ये वीडियो यूजर्स के दिल को छू रहा है। इस वीडियो को एक्स पर 11 अप्रैल तो अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 51 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं , कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “बहुत ही बहादुरी का काम किया है”। दूसरा लिखता है “जोख़िम से जुड़ा बड़े ही समझदारी और सूझबूझ से कर्तव्य निभाया । ईश्वर सबका मंगल करें”। तीसरा लिखता है, “सबसे बड़ा धर्म यही है।”

Exit mobile version