Home Viral खबर Viral Video: Addiction या Motivation! टूटी टांग लिए अस्पताल से सीधे दारु...

Viral Video: Addiction या Motivation! टूटी टांग लिए अस्पताल से सीधे दारु की दुकान पर पहुंचा मरीज, जिंदगी से निराश लोग जरुर देंखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शराबी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अपनी टूटी टांग के साथ शराब की दुकान पर पहुंचा हुआ है। इसे देखने के बाद यूजर्स उसके फैंन हो गए हैं।

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: दुनिया के आपने एक से बढ़ते एक जिद्दी और लती लोगों को देखा होगा। लेकिन यकीन मानिए ऐसा शराबी शायद ही कभी देखा होगा, जो की टूटी टांग लिए सीधे शराब की दुकान पर पहुंच गया। दारु के लिए इतना ज्यादा डेडिकेशन देखकर यूजर्स इसे मोटिवेशन बताने लगे हैं। खास बात ये है कि, जिसने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है वो खुद इसे मोटिवेशन बता रहा है। शराब की दुकान पर भीड़ लगी हुई है और एक आदमी अस्पताल की ड्रेस में दारु लेने पहुंचा हुआ है। Social Media पर कुछ लोग इसे Addiction बता रहे हैं तो कुछ लोग Motivation कह रहे हैं।

टूटी टांग लिए शराब की दुकान पर पहुंचा मरीज

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक युवक शराब की दुकान पर ऑपरेशन थिएटर के कपड़े पहने टूटी टांग के साथ बैठा हुआ है। इस दौरान एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और कह रहा है कि, अस्पताल से सीधे उठकर दारु लेने पहुंच गया है। अगर जिंदगी से अभी भी शिकायत है तो इसे देख लो। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इसे देखने के बाद यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और हंस रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स हुए फैंन

शराबी के वायरल वीडियो को एक्स पर 10 जुलाई को पोस्ट किया गया था। इस पर 71000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये तो मोटिवेशन ऑफ द ईयर है’। दूसरा लिखता है, ‘इसे एडिक्शन नहीं बल्कि मोटिवेशन बोलते हैं’। तीसरा लिखता है, ‘भाई इससे बढ़िया कोई दवाई बनी ही नहीं है’। वहीं, कई सारे लोग इसे एल्कोहल की पावर बता रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version