Viral Video: मौत की तरफ भागते मायूस पेंगुइन के बाद वायरल हुए प्यार में डूबे दो पेंगुइन्स, सच्ची मोहब्बत देख नहीं होगा यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया पर अभी हालहि में झुंड को छोड़ अकेलेपन और मौत की तरफ भागते पेंगुइन का वीडियो वायरल हुआ था। इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स काफी भावुक हुए थे। लेकिन अब इसी घटना से उलट दो प्यार में डूबे पेंगुइन कपल को देखा गया है। 

Viral Video:  अभी हालहि में सोशल मीडिया पर उस वक्त सनसनी मच गई थी। जब एक पेंगुइन अपने झुंड और दोस्तों को छोड़कर मौत की तरफ बढ़ रहा है। उसे पता था, अगर वो बर्फ और पहाड़ों की तरफ जाएगा तो अकेलापन और भूख प्यास उसे मार देगी। लेकिन उसके बाद भी उसने इस राह को चुना इस वीडियो को देख हर कोई भावुक हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर से ये खूबसूरत जानवर चर्चा में है। दरअसल, इसमें दो पेंगुइन हाथ में हाथ डाले प्यार में डूबे समुन्द्र की खूबसूरत लहरों का आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग काफी हैरान है।

Viral Video: प्यार में डूबे पेंगुइन कपल दिल छू रहा

पेंगुइन कपल के प्यार में डूबे इस वायरल वीडियो को Umashankar Singh उमाशंकर सिंह नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘साउथ अफ़्रीका के एक बीच पर दो छोटे पेंगुइन को प्यार से एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया ।’

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो पेंगुइन समुन्द्र के बीच पर हाथ में हाथ डाले हुए हैं और एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और लगाव को साफ देखा जा सकता है। दोनों  सच्ची मोहब्बत की फीलिंग में खोए हुए हैं। जानवरों के इस लगाव को साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को 29 जनवरी को पोस्ट किया गया है। इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। इस प्यार भरे पल को देख लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो ने इन दोनों पेंगुइन के सच्चे पायर से दिल छू लिया है।

अकेलेपन की तरफ भागते अकेले पेंगुइन ने छूआ था यूजर्स का दिल

आपको बता दें, कुछ दिन पहले 2007 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें एक पेंगुइन समुन्द्र की तरफ भागते अपने ग्रुप को छोड़ विरान जंगलों की तरफ भाग रहा था।

देखें वीडियो

वो सुरक्षित स्थान को ना चुनकर अकेलेपन को चुनता है। उसे देखकर लोग बोलने लगे थे कि, इसका दिल टूट चुका है शायद यही कार है कि, वो जिंदगी को ना चुनकर विरान जंगलों और पहाड़ों की तरफ दौड़ पड़ता है। आपको बता दें, पेंगुइन दुनिया के सबसे वफादार जानवरों में गिना जाता है। ये झुंड में सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत और शांत होते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

 

Exit mobile version