Viral Video: गंजों को कंघी बेचने वाले लोगों पर तो काफी जोक्स और मीम्स बनते हैं, लेकिन क्या कभी आपने किसी टकले को गंजे के द्वारा बाल उगाने वाले तेल को बेचते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. इस वीडियो में एक गंजा आदमी झड़ते बालों के कारण टकला हो रहे लड़के को इस अंदाज में तेज बेचा कि, खरीदने वाले को भी नहीं पता चलता है कि, उसका पोपट कट गया है. ये एक Funny Video है. इसे देख आपका दिन बन जाएगा.
चंट गंजे ने बाल उगाने वाला तेल बेचा
इस Viral Video को theabhishekbhau नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अन्य लड़के के पास जाता है और उसे तेल बेचने की कोशिश करता है. ये आदमी दूसरे लड़के को बताता है कि, तुम्हारे बाल साइड से झड़ने लगे हैं. इसके साथ ही वह बताता कि, तुम टकले होने लगे हो. इसलिए इससे बचने के लिए ये तेल खरीद लो. Hair loss होने के कारण लड़का 300 रुपए में तेल खरीद लेता है. लेकिन उसे हैरानी तो तब होती है , जब वह देखता है कि, जिस आदमी ने उसे बाल उगाने वाला तेल बेचा है वो खुद ही गंजा है. इसके बाद वह बेवकूफ बनने के कारण सन्न रह जाता है.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
बाल झड़ने का डर दिखाकर गंजे के द्वारा तेज बेचने के इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने फन के लिए बनाया है. इसे theabhishekbhau नाम के Instagram Account पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 42000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘ऐसा मत किया करो भाई’. दूसरा लिखता है कि, ‘हलवाई अपनी मिठाई खुद नहीं खाता है’. इस वीडियो को देख हंसी आ जाएगी.