Home Viral खबर Viral Video: आश्चर्यजनक! मजे से जुगाली करते जिंदा मेंढक पर पीछे से...

Viral Video: आश्चर्यजनक! मजे से जुगाली करते जिंदा मेंढक पर पीछे से खूंखार सांप ने किया आक्रमण, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे घूरने लगे लोग

Viral Video: मेंढक को अपना शिकार बनाने के लिए सांप ने कुछ ऐसा किया जिसे देख शायद आपकी बोलती बंद हो जाए लेकिन अपनी जान न बचाने की वजह से यह मेंढक चर्चा में आ गया। आइए देखते हैं क्यों हो रहा है इस वायरल वीडियो को लेकर बात।

0
Viral Video
Photo Credit- Instagram Grab From naturehuntdiaries

Viral Video: वाइल्डलाइफ कभी-कभी आपको हैरत में डाल देता है। आपको समझ में नहीं आता है कि आखिर हुआ क्या। कुछ ऐसा ही हुआ स्नेक वायरल वीडियो में जहां एक मेंढक मजे से बैठकर जुगाली करते रहता है लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं होती है कि शायद उसके पीछे एक सांप अटैक करने वाला है। Viral Video को देखने के बाद शायद आपकी रूह कांप उठे और आप इसे अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाए। यहां आप देखेंगे कि मेढ़क सांप का आक्रमण होता है लेकिन अंत तक कुछ ऐसा होता है जिसकी शायद आपने कल्पना भी नहीं की होगी। आइए देखते हैं।

Viral Video में सांप ने मेढ़क को निगल लिया साबुत

वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक मेंढक से जो मजे से जुगाली कर रहा होता है तभी पीछे से सांप उस पर अटैक कर देता है। इस दौरान मेंढक को अपने मुंह में लेकर वह इस बाजी को जीत लेता है। Snake Viral Video में हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस दौरान मेढ़क खुद को बचाने के लिए कोई भी हरकत नहीं करता है और यह देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे। आराम से बैठे-बैठे सांप का शिकार यहां मेंढक बन जाता है।

Viral Video को देख क्यों यूजर्स रह गए शॉक्ड

अपनी जान बचाने के लिए मेंढक ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और बचने के लिए कोई हरकत नहीं की। धीरे-धीरे कर खूंखार सांप उसे साबूत निगल गया। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि धीरे-धीरे कर मेंढक को सांप पूरा निगल गया लेकिन वह अपनी जान ना बचाने में ही भलाई समझा और वह कुछ नहीं किया। Snake Viral Video को देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे क्योंकि यूजर्स भी शॉकिंग कमेंट करते हुए दिखे। उनका भी कहना है कि आखिर क्यों मेढ़क ने अपनी जान बचाने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की।

इंस्टाग्राम चैनल से जारी Viral Video को 4000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इसे इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिस पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version