Home Viral खबर Viral Video: शानदार गर्ल पावर! बाइक पर चढ़कर रन लेने भागी महिला...

Viral Video: शानदार गर्ल पावर! बाइक पर चढ़कर रन लेने भागी महिला को क्या ICC से मिलेगी मंजूरी? देख क्रिकेट फैंस की नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: बाइक पर चढ़कर रन लेने भागी महिला के इस वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाएंगे जिस पर लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं। आइए देखते हैं।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From coolfunnytshirt x

Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर Cricket Viral Video तो काफी देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने मोटरसाइकिल पर चढ़कर रन लेते हुए देखा है। अगर नहीं तो रुक जाइए, वायरल हो रहे इस वीडियो को फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया जा रहा है जहां महिला के धाकड़ अंदाज को देखने के बाद शायद आपकी बोलती बंद हो जाए। यह Viral Video क्रिकेट फैंस को हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। यहां साड़ी पहनकर महिला मोटरसाइकिल पर चढ़कर बॉल के पीछे भागती है और रन लेने का यह तरीका निश्चित तौर पर जबरदस्त है। हालांकि यह शख्स मर्द या महिला इसकी जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो के कैपश्न में महिला बताया गया है।

क्रिकेट वायरल वीडियो में बैट पटककर बॉल के पीछे इस तरह भागी महिला

Viral Video की बात करें तो इसे शेयर करते हुए लिखा गया कि “क्या यह आईसीसी से अनुमानित है।” वहीं वीडियो पर लिखा है, “औरत का रन लेने का तरीका।” वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि महिला बॉल पर जबरदस्त बैटिंग करती है और फिर बैट को वही पटक कर मोटरसाइकिल से रन लेने के लिए भागती है। आपकी आंखें वायरल वीडियो देख खुली की खुली रह जाएगी क्योंकि महिला वापस विकेट तक मोटरसाइकिल से ही पहुंचती है।

Viral Video में महिला ने जीत का मनाया इस तरह जश्न

वायरल वीडियो में बॉलर भले ही ना पहुंचा लेकिन मोटरसाइकिल से परिक्रमा कर रन लेने गई महिला का जलवा देखने लायक है। यह महिला अपनी जीत से काफी खुश होती है और वह बैट को उठाकर वहीं नाचने लगती है। ऐसा लगता है जैसे वह बहुत बड़ी जीत हासिल कर ली है। Cricket Viral Video वाकई काफी मजेदार है। @coolfunnytshirt x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। Viral Video पर एक यूजर ने कहा कि पोशाक के अंदर यह कोई लड़का प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी ही कि यह कोई महिला है या पुरुष क्योंकि साड़ी में नजर आ रही है।

Viral Video पर लोग ले रहे मजे

क्रिकेट वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा यह हमारा राजस्थानी स्टाइल है तो एक ने लिखा गर्ल पावर्स। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा विकेट के बीच बाइकिंग। एक यूजर ने लिखा फिल्डर भी बाइक लेकर खड़ा रहेगा तो एक यूजर ने कहा, “जय शाह तो हैं करवा देंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version