Home Viral खबर Viral Video : गजब बेज्जती! भौकाली माँ की क्लास लगाते हुए बेटी...

Viral Video : गजब बेज्जती! भौकाली माँ की क्लास लगाते हुए बेटी ने बाप को लपेटा, औलाद की हरकत देख माता – पिता को लगा झटका

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक फनी फैमिली का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बेटी मां की क्लास लगाते-लगाते अपने पिता को भी लपेट लेती है. इसके बाद जो माता- पिता का रिएक्शन आता है , जिसे देख लोग मजे ले रहे हैं.

Viral Video
Picture Credit: moontyagi इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video : आजकल के बच्चे कितने एडवांस हो चुके हैं ? यह बात तो किसी से छिपी नहीं है .उनके सामने जब भी कुछ होता है तो वह ऐसा जवाब देते हैं जिसे सुनकर कभी-कभी मां-बाप को ही झटका लग जाता है और वह सोच में पड़ जाते हैं कि, यह हमारी ही औलाद है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बेटी अपनी भौकाली मां यानी कि घर की डॉन की क्लास लगा देती है. लेकिन इस बीच बातों ही बातों वह अपने बाप को भी लपेट देती है. इसके बाद दोनों मां-बाप का रिएक्शन वायरल हो जाता है.

नए जमाने की बेटी के तेवर देख माता-पिता को लगा झटका

सोशल मीडिया पर एक फैमिली का वीडियो वायरल हो रहा है .दरअसल इस Viral Video को एक कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.

Watch Post

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपनी बेटी से पानी लाने को बोलती है. लेकिन बेटी साफ शब्दों में मना कर देती है. जिसके बाद मां को गुस्सा आ जाता है और वह आंखें दिखाते हुए उसे घूरना शुरू कर देती है. मां के गुस्से को देख बेटी झट से जवाब देती है कि, मुझे पाप मत समझ लेना जो कि तुम्हारी आंखें देखते ही डर जाते हैं मैं ऐसी नहीं हूं. बेटी का यह जवाब सुनते ही दोनों हसबैंड और वाइफ को जोर का झटका लग जाता है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

उन्होंने सपने में भी सोचा नहीं की थी कि, उनकी बेटी इस तरह का रिप्लाई करेगी. यह वीडियो काफी जबरदस्त है. इस वीडियो को moontyagi नाम की इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो को कई लाइक और कमेंट आ चुके हैं.एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, डैडी के इमोशन को डैमेज कर दिया.दूसरा लिखता है कि, थप्पड़ खींच कर मारो. वहीं ,कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बना कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वीडियो उन्हें काफी पसंद आ रहा है और वह काफी एंजॉय कर रहे हैं.

Exit mobile version