Viral Video: आजकल खुद को फिट रखने के लिए यंग जनरेशन के बीच किस कदर क्रेज है यह किसी से छिपा नहीं है। लोग जिम में घंटे पसीने बनाते हैं लेकिन कभी आपने ऐसा देखा है कि बिजली के तारे पर लटक कर कोई Workout कर सकता है। अगर नहीं तो यह Video आपको हैरान कर देगा जहां एक शख्स बिजली के तार पर लटक कर क वर्कआउट करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसे अपनी जान की जरा भी परवाह नहीं है। वायरल वीडियो आखिर कहां का है इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह आपको चौकानें के लिए काफी है।
Viral Video में फिटनेस के लिए नशे में चूर दिखा शख्स
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि बिजली के तारों पर लटका हुआ यह शख्स हैवी वर्कआउट कर रहा है। इस दौरान उसे अपनी जान की जरा भी परवाह नजर नहीं आ रही है। उसके लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि बिजली की तार खतरे से खाली नहीं है लेकिन इस बात की परवाह भला यह जुनूनी व्यक्ति क्यों ही करें। Viral Video को देखने के बाद शायद आप खौफ में आ जाए और आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
वायरल वीडियो में पुश अप्स करते दिखा शख्स की आ सकती है जान पर बात
fitnesshaven_official इंस्टाग्राम से शेयर Viral Video में पहले आप देखेंगे कि शख्स उल्टा लटक कर पुश अप्स करता है और फिर वह खड़े भी होने लगता है। निश्चित तौर पर उसे जरा की अंदाजा नहीं है कि वह खतरे को मोल ले रहा है। इस वर्कआउट वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा मौत से ट्रेनिंग तो एक ने कहा, “इलेक्ट्रिफाइंग Workout।” एक यूजर ने लिखा इलेक्ट्रिक खंबा। बाकी लोग भी मजेदार कमेंट्स करने में पीछे नहीं हैं।
वर्कआउट करते हुए इस शख्स को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपकी बोलती बंद हो जाने वाली है। यही वजह है कि लोग भी इस पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं।