Viral Video: आपने हॉलीवुड की मूवी में सांप को बड़े-बड़े इंसान हो या फिर जानवरों को निगलते हुए देखा होगा. अब ऐसा ही एक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है. इसे जो भी देख रहा है वो दंग है. इस वीडियो को देखकर आपको एडवेंचर मूवी की याद आ जाएगी. इस वीडियो में एक बड़ा सा सांप बड़े जगुआर जानवर को खा रहा है. जगुआर जिंदा है और वह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह नहीं बचा पा रहा है. आपको बता दें, ये वीडियो Artificial Intelligence यानि AI से बनी हुई है. इसे देखने के बाद यूजर्स हैरान है .हालांकि इसे बनाया तो इंसान ने ही है. लेकिन इसमें काफी डरावना नजारा दिखाने की कोशिश की गई है. यही वजह है कि, ये वायरल हो रहा है.
सांप ने जगुआर को निगला
इस Viral Video को wildanimalnaturelife नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई से बनाई गई है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि ,एक सांप के मुंह में बड़ा सच जगुआर है. जगुआर अपनी तेज रफ्तार और तेज दिमाग के लिए जाना जाता है लेकिन, इस सांप के आगे बेबस हो चुका है. यह पाइथन उसे अपनी कुंडली में जकड़े हुए हैं. वह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो के अंत में वह से उसे निगलता हुआ दिख रहा है.
Viral Video पर यूजर्स के रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले अपलोड किया गया है, इस वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता “ये तो काफी खतरनाक है”. दूसरा लिखता है, “AI कुछ भी कर सकता है”. ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.