Viral Video: जब पत्नी शॉपिंग पर निकलती है तो पति की आंख उस पर ही होती है कि आखिर वह इस बार कितना खर्च करेगी। हालांकि जब पत्नी शॉपिंग पर गई हो और अपने पति के लिए गिफ्ट लाई हो तो निश्चित तौर पर पति बेचारा तो सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। वायरल वीडियो में पत्नी पति के लिए गिफ्ट तो लाती है लेकिन शॉपिंग का खर्चा जानने के बाद पति के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। Viral Video को अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है जहां पति बेचारे को गहरा झटका लगता है। कंटेंट क्रिएटर ने इसे एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है।
वायरल वीडियो में पत्नी ने दिखाई पति को शॉपिंग में चालाकी
Viral Video की शुरुआत होती है एक पत्नी से जो शॉपिंग करके आती है तो पति बेचारा शॉक्ड जाता है। वह पूछता है फिर से तुम शॉपिंग पर चली गई थी। पत्नी बेचारी मुंह बनाकर कहती है कि ज्यादा गुस्सा होने की जरूरत नहीं है आपके लिए टी शर्ट ही लेने के लिए गई थी। पति खुश हो जाता है और सॉरी बोलता है। जब पति टी-शर्ट की कीमत पूछता है तब पत्नी आराम से कहती है 8000 की। 8000 सुनने के बाद पति को झटका लगता है तभी उसकी नजर पत्नी के हाथ में पड़े हुए पर पर बैग पर जाती है। पति पूछता है इसमें क्या है तो पत्नी कहती है इसमें मेरे लिए सूट है जो मजबूरी में लेना पड़ा।
Viral Video के अंत में पत्नी के पीछे भागा पति
वायरल वीडियो में पत्नी की सूट की कीमत जब पति पूछता है तो वह कहती है यही तो 8000 की है टी-शर्ट तो इसके साथ फ्री मिली है। यह सुनने के बाद पति चौंक जाता है और वह टीशर्ट लेकर अपनी पत्नी की तरफ दौड़ पड़ता है। Viral Video में पत्नी आगे दौड़ती नजर आती है और पीछे उसका पति होता है। इसे लेकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। 7 दिन पहले shilpakhatwani इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 21000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल है और मजे ले रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।