Home Viral खबर Viral Video: ‘America vs Denmark’ कई टन वजनी गैंडे को छोटू से...

Viral Video: ‘America vs Denmark’ कई टन वजनी गैंडे को छोटू से हिरण ने मारी टक्कर, लड़ाई देख यूजर्स हौसले को ठोक रहे सलाम

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक गैंडे से छोटा सा हिरण टकरा गया है। इन दोंनों के बीच की केमिस्ट्री देख यूजर्स हिरण की तारीफ कर रहे हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: BBC

Viral Video : सोशल मीडिया पर गैंडे और हिरण का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई वजनी गैंडे को छोटा सा हिरण टक्कर मार रहा है। इस दौरान गैंडा इस छोटे से जानवर को कुछ नहीं कह रहा है बल्कि वो उसके साथ ऐसे बर्ताव कर रहा है जैसे कि, उसे अपनी पावर का बिल्कुल भी एहसास ना हो। इस वीडियो को देख कुछ लोगों को इन दिनों डेनमार्क के ग्रानीलैंड को छीनने की जिद कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की याद आ गई है।

गैंडे से लिया हिरण ने पंगा

ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी बीबीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘वो पल जब गैंडे से ‘टक्कर’ लेने लगा हिरण।’

देखें वीडियो

ये वीडियो पोलैंड के ब्रोक्लों का बताया जा रहा है। इस वीडियो को चिड़ियाघर से रिकॉर्ड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि, अचानक से हिरण और गैंडा आमने और सामने आ जाते हैं। जिसके बाद हिरण भारी-भरकम गैंडे से डरे उसे टक्कर मार देता है। इस दौरान गैंडा अपनी पावर का जरा भी इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि वो उसके साथ खेलने लग जाता है। दोनों के बीच जो दोस्तांना अंदाज दिख रहा है वो लोगों को सच्ची दोस्ती की याद दिया रहा है।

Viral Video यूजर्स का छू रहा दिल

गैंडे और हिरण के टकराव का वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है। इसे देख यूजर्स की बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बियर पीने के बाद डियर का हाल’। दूसरा लिखता है, ‘अमेरिका vs डेनमार्क’। तीसरा लिखता है, ‘गैंडा मस्ती के मूड में है’। तीसरा लिखता है, ‘हौसला देखो उस नन्हें हिरण के बच्चे का।’ ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।

Exit mobile version