Viral Video: मुंह फाड़े खड़े शेर को बूढ़ी अम्मा ने डंडे से भगाया, हिम्मत देख यूजर्स बोले ‘दादी नहीं साक्षात माता रानी हैं’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। वो शेर के सामने डंडा लेकर खड़ी हैं और उसे भगा रही हैं। आस-पास काफी गांव के लोग भी हैं। बूढ़ी अम्मा की हिम्मत को देखकर लोग उनकी तुलना देवी मां से करने लगे हैं।

Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी वीडियो सामने आ जाती हैं। जिन्हें देखकर यकीन ही नहीं आता होता है कि, ऐसा भी हो सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की एआई के जामने में ये बेहद आम होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। वो डंडे से शेर को भगा रही हैं। इसमें जंगल के राजा की दहाड़ भी सुनी जा सकती है। अम्मा की इस हिम्मत को देखकर कुछ लोग माता रानी से तुलना करने लगे हैं। आपको बता दें, ये एआई जनरेटेड वीडियो है। लेकिन इसे जिस क्रिएटिविटी से बनाया गया है। वो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

बूढ़ी अम्मा ने डंडे से शेर को उल्टे पैर भगाया

ये वायरल वीडियो multiversematrix नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास काफी गांव के लोग खड़े हैं।वो सभी बूढ़ी अम्मा को डंडा लेकर शेर को भगाता हुआ देख रहा है।

देखें वीडियो

इस पल को कुछ लोग कैमरे में भी कैद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बूढ़ी अम्मा डंडे से जंगल के राजा को भगा देती हैं। अम्मा की हिम्मत के आगे मुंह फाड़े खड़े शेर की हालत खराब हो जाती है। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे अम्मा की तारीफ

एआई की मदद से बनाया गया ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर 23 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो को 1 लाख 65 हाजर लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘प्यारी दादी आप तो बहादुर निकले सलाम आपको दिल से’। दूसरा लिकता है, ‘यह दादी साक्षात जगदंबा है इसीलिए अपने सवारी को समझाया और उसने मान लिया जय भवानी’। तीसरा लिखता है, ‘दादी ने सोचा की वैसे ही दो-चार दिन में जाना ही है।’ वहीं, कई सारे यूजर्स बूढ़ी महिला को साक्षात देवी का रुप बता रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version