Home Viral खबर Viral Video: ‘फट गई आपकी…’ बीच सड़क लड़की को देख क्यों बावला...

Viral Video: ‘फट गई आपकी…’ बीच सड़क लड़की को देख क्यों बावला हुआ लड़का, नामसमझी में बन गया ‘चिमकांडी’

Viral Video: लड़की को स्टाइलिश ड्रेस में देखने के बाद लड़के ने जो किया वह देखकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है। देखिए कैसे नासमझी ने उसकी फजीहत करवा दी। फनी वायरल वीडियो है मजेदार।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: आज के समय में एक से बढ़कर एक फैशन काफी ज्यादा ट्रेंड में है और ऐसे में लड़कियां स्टाइलिश ड्रेस पहनने में कभी भी पीछे नहीं रहती है। इस सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां कंटेंट क्रिएटर ने इसे काफी फनी तरीके से शेयर किया है जो लोगों को एंटरटेन करने के लिए काफी है। यहां एक लड़की मॉडर्न मिडिल स्लिट ड्रेस पहनी हुई नजर आती है लेकिन उसे देखकर लड़का जो करता है वह देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वायरल वीडियो में लड़का सरेआम चिमकांडी बन जाता है और यह आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।

मॉडर्न ड्रेस देख Viral Video में लड़का हुआ आउट ऑफ कंट्रोल

वायरल वीडियो को ‘फट गई आपकी’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जहां लड़का एक लड़की को बीच सड़क स्लिट स्कर्ट में देख कर चिल्लाता है ‘अरे फट गई आपकी’। ऐसे में लड़की बिना देखे कहती है, “अरे पागल है क्या यह उधर मुंह कर। इस पर लड़का कहत हैं अरे मैडम पूरी फटी हुई दिख रही थी। इसके बाद वायरल वीडियो में महिला अपनी ड्रेस की तरफ देखती है और फिर उसे समझ में आता है लड़के का कहने का क्या मतलब है।

लड़की ने तमाचा लगाकर लड़के को बताई असलियत

फनी वायरल वीडियो में लड़की आगे आकर लड़के को एक जोर का तमाचा लगाती और कहती है, “बेवकूफ तेरे को यह फटा हुआ दिख रहा है।” इतने में लड़का लड़की की स्लिट स्कर्ट को दिखाते हुए कहता है कि अरे मैडम देखो ना फटा हुआ नहीं है। इस पर लड़की कहती है, “फैशन है आजकल का बेवकूफ चिमकांडी।”

वायरल वीडियो पर व्यूज देख उड़ जाएंगे आपके होश

वायरल वीडियो को अंत तक देख आपको खूब मजा आएगा जिसे 27 सितंबर को शेयर किया गया है। इसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं और यूजर्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version