Viral Video: दुनियाभर के रिश्ते वफादारी के टेस्ट में लगभग फेल हो चुके हैं। लेकिन प्राचीन काल से इंसानों के साथ रह रहे कुत्तों ने कभी भी धोखा नहीं दिया है। जब-जब मालिक पर किसी ने हमला किया तो ये पालतू जानवर अपनी रोटी का कर्ज निभाते हुए दिखे। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें एक बच्चे पर गली का कुत्ता हमला कर देता है। वह उसे काटने वाला ही होता है तभी दूसरा कुत्ता सामने से आ जाता है और कुछ ऐसा करता है ,जिसे देख लोग भावुक हो उठते हैं।
बच्चे को काटने आए डॉगी पर आफत बनकर टूटा कुत्ता
इस कुत्ते की दिल छूने वाली वायरल वीडियो को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ बच्चे पार्क में खेल रहे होते हैं, तभी एक बच्चे पर कुत्ता हमला कर देता है और काटने ही वाला होता है तभी पीछे से एक दूसरा डॉगी आता है और हमलावर को वहां से भगा देता है। कुत्ते ने जिस तरह से दूसरे डॉगी को भगाकर बच्चे की जान बचाई है वो लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। वीडियो में कुत्ते की वफादारी साफ देखी जा सकती है। ये घटना कब और कहां की है? इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन ये काफी फैल रहा है।
Viral Video यूजर्स के दिल को छू गया
इस दिल जीत लेने वाले वायरल वीडियो को एक्स पर 11 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही दिनों में 44 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ग्रेट हेल्प’। दूसरा लिखता है कि, ‘कुत्ते को ट्रीट मिलनी चाहिए’। तीसरा लिखता है कि, ‘कुत्ते सबसे बेस्ट होते हैं’। इस वीडियो पर यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।