Viral Video: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं जिन्हें देखकर हैरानी के साथ काफी गर्व महसूस होता है. आज के वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक खिड़की पर लटके हुए कुत्ते के लिए महिला ने फरिश्ते का रोल अदा किया. महिला ने जिस तरह से इस कुत्ते की जान बचाई उस ट्रिक को देखकर हर कोई हैरान है और यूजर्स कमेंट करते हुए इस औरत की अक्ल और बहादुरी को सलाम ठोक रहे हैं . कुत्ता कई मंजिला खिड़की के ऊपर लटका हुआ है, वह जैसे ही नीचे गिरता है वैसे ही महिला कुछ ऐसा करती है जिसकी वजह से वह नीचे गिरने से बच जाता है.
कुत्ते के लिए महिला बनी फरिश्ता
इस Viral Video को rajputroyal_143 नाम के instagram Account से शेयर किया गया है. Social media पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है.
Watch Post
इसमें में एक कुत्ता काफी ऊंची इमारत की खिड़की पर लटका हुआ है. इस दौरान वह खुद को बचाने की काफी कोशिश कर रहा है लेकिन, खिड़की से उसकी पकड़ छूट रही है. कुत्ते को पूरा अंदाजा है अब वह बचने वाला नहीं है. लेकिन नीचे एक महिला को इस बात का एहसास हो चुका है कि कुत्ता नीचे गिरेगा, इसके लिए उसने एक डिब्बे को पकड़ा हुआ है. वह कुत्ते के गिरने से पहले वहां पर डिब्बा लगा देती है और कुत्ता जैसे ही नीचे आता है सीधे डिब्बे के अंदर जाकर गिरता है. महिला इस कुत्ते की जान बचा लेती है.
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
यह वायरल वीडियो कब और कहां की है इसकी कोई भी स्पष्ट जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन इस महिला के द्वारा की गई इस मदद की यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं. जिस तरह से लेडी ने इंसानियत दिखाते हुए यह ट्रिक लगाई है उसे देखकर एक यूजर तो लिखता है ‘सारी मर्द जात इसे देखकर स्माइल कर रही है. तो वहीं, कई सारे लोग इस महिला के लिए ‘अवॉर्ड’ की मांग कर रहे हैं. तो कुछ यूजर्स इस महिला को सलाम ठोकते हुए बोल रहे हैं ‘पहली बार किसी लड़की ने कोई अच्छा काम किया है’.इस वीडियो पर अब तक हजारों शेयर और कमेंट के साथ लाइक्स आ चुके हैं.