Viral Video: शादी को लेकर दूल्हा और दुल्हन के न जाने कितनी तमन्नाएं होती है कि वह उस खास दिन पर क्या-क्या करेंगे लेकिन यहां गुस्सैल दुल्हन ने दूल्हे के वरमाला को खराब कर दिया। यह हम नहीं कर रहे हैं जबकि ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो देखने के बाद आप खुद कहेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह स्टेज पर दुल्हन आते ही अपने होने वाले पति के साथ जिस तरह की हरकत करती है वह देखने के बाद आप दंग रह जाएगा Viral Video का अंत आपको हैरान कर देगा जहां हाथ थामने के लिए दूल्हा तो आगे बढ़ा लेकिन दुल्हन ने जो किया वह वाकई शॉकिंग था।
ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में दुल्हन ने इस तरह निकाली नाराजगी
Bride Groom Viral Video के साथ इस बात की जानकारी दी गई कि अगर दुल्हन शादी से खुश नहीं थी तो उसे शादी के लिए हां नहीं करना चाहिए था। इस तरह की हरकत निश्चित तौर पर शर्मनाक है जहां आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन को देखकर हाथ आगे बढ़ाकर उसे स्टेज पर लाने की कोशिश करता है। दुल्हन उसके हाथ पर थूक देती है। सरेआम इस तरह दूल्हे के साथ की गई हरकत देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और यह वाकई आपको शॉक्ड कर देगा।
Viral Video में दुल्हन के थूकने पर लोग ले रहे मजे
वायरल वीडियो में आगे यह तो नहीं दिखाया गया कि शादी हुई या नहीं लेकिन लोग इस पर अपनी मजेदार रिएक्शन जरूर दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह शादी नहीं हुई होगी तो कुछ का कहना है कि इस तरह की लड़की से शादी करके खुद के गले में मुसीबत क्यों ले कोई। एक यूजर ने कहा, “दुल्हे राजा को सावधान रहना होगा नीला ड्रम भी हो सकता है।” बाकी यूजर्स भी वीडियो को देखने के बाद मजे ले रहे हैं और @ShivamYadavjii x चैनल से शेयर किए गए इस Bride Groom Viral Video को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।