Home Viral खबर Viral Video: जानवर! ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ती रही महिला और...

Viral Video: जानवर! ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ती रही महिला और लाते बरसाते रहे मुल्ला जी, दूसरी बीवी के प्रेम में अंधे आदमी की क्रूरता वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पति अपनी बीवी पर चलती हुई ट्रेन से लातें बरसा रहा है। वीडियो को देख यूजर्स दंग हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Imtiaz Mahmood x

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक क्रूर पति का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अपनी बीवी पर चलती हुई ट्रेन में लाते बरसा रहा है। दावा किया जा रहा है कि, वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था। जिसकी खबर उसकी पत्नी को लग गई और वो ट्रेन का पीछे करने लगी। जिससे नाराज होकर उसका पति बुर्का पहनी बेतहाशा दौड़ती बीवी पर लाते बरसाने लगा। हैरानी की बात ये है कि, चलती हुई ट्रेन में क्रूर हरकत कर रहे पति को किसी ने रोका भी नहीं है। पति की इस क्रूर हरकत को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

चलती हुई ट्रेन में बीवी पर पति ने बरसाई लातें

ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Imtiaz Mahmood नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “एक आदमी अपनी नवविवाहित दूसरी पत्नी के साथ चटगाँव जा रहा था।

Watch Video

उसकी पहली पत्नी रेलवे स्टेशन पर आ गई। फिर उसने अपनी दूसरी पत्नी के सामने ही अपनी पहली पत्नी की पिटाई की और चला गया। यह आदमी चटगाँव के एक मदरसे में काम करता है। ” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक महिला चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ रही है। लेकिन दरवाजे पर मौजूद उसी का पति लातें बरसा रहा है। इस दौरान कोई भी क्रूर पति को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। काफी दूर तक महिला अपने पति का पीछा करती है लेकिन अंत में हार मानकर रुक जाकी है। इस दौरान आदमी की क्रूरता किसी ने कैमरे में कैद ली है, जो कि अब वायरल हो रही है।

Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

पति की क्रूरता से भरा या वायरल वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। एक्स पर इस वीडियो को 12 जुलाई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 28000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बेचारी सिमरन ने ट्रेन पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन राज को सिमरन 2 पसंद है’। दूसरा लिखता है, ‘ये जानवर है’। वहीं, कई सारे लोगों को महिला के लिए काफी बुरा लगा रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version