Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला और एक कैब ड्राइवर की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चालक लगातार उससे पैसे मांग रहा है लेकिन वो ‘अबे चल निकले बे’ कहते हुए भाग रही है। बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेड ड्रामा चल रहा है। जिस तरह से वो कैब वाले से लड़ रही है। उसे देखकर हर कोई दंग है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि, ड्राइवर महिला से कह रहा है गाड़ी में स्मोकिंग कर रही है और शराब खरीद रही है।
कैब वाले से भिड़ी नारी शक्ति
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इस वीडियो को Priya singh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “कैब ड्राइवर चिल्ला रहा है- मैडम पैसा कौन देगा ? महिला- अबे चल निकल, काहे का पैसा ? वायरल वीडियो में महिला का व्यवहार बहुत अजीब है।” वीडियो में महिला पैसे देने की जगह भाग रही है। ड्राइवर उसके पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है , तभी वहां पर एक आदमी आ जाता है और महिला से 250 रुपए देने को बोलता है। लेकिन महिला पैसे नहीं देती है। महिला के द्वारा लगातार बदतमीजी की जा रही है।
Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल
इस वायरल वीडियो को 30 दिसंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 49000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सरे लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘यह मज़ाक नहीं, साफ़ बदतमीज़ी है। कैब ड्राइवर अपनी मेहनत का पैसा मांग रहा है और जवाब में अभद्रता, यह व्यवहार न तो सही है, न स्वीकार्य। वायरल होने से गलत चीज़ सही नहीं हो जाती, और सम्मान हर किसी का हक़ है।’ दूसरा लिखता है, इन मैडम से कैब चालक को उसके मेहनताने के रुपए जरूर दिलाए जाए इन पर कार्यवाही होनी चाहिए यह पुलिस प्रशाशन की जिम्मेदारी है। तीसरा लिखता है, दारू तेरे भाड़े के पैसे से तो लाया है और तू ही भाड़ा मांग रहा है ये चीटिंग है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
