Home Viral खबर Viral Video : Armaan Malik की दूसरी बीवी ने बाबा से मांगा...

Viral Video : Armaan Malik की दूसरी बीवी ने बाबा से मांगा पति को सौतन से बचाने का उपाय, भड़का यूजर बोला ‘ नौ सौ चूहें खाकर… ‘

Viral Video: यूट्यूबर Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika Malik का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह सौतन से बचने के उपाय के बारे में बाबा से पूछ रही है. यूजर्स इस वायरल वीडियो को देख कृतिका मलिक को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे हैं.

0
Viral Video
Picture Credit: Google Viral Video

Viral Video : यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों Payal Malik और Kritika Malik को लोग खूब ट्रोल करते हैं और इनकी वीडियोज का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह कि, इन तीनों पति और पत्नियों की जोड़ी Bigg Boss OTT 3 तक पहुंची. यहां पर इन्हें फेम के साथ काफी विरोध का सामना करना पड़ा है.दो बीवियों के साथ रहने वाले Armaan Malik और उनकी दूसरी बीवी कृतिका मलिक को लोग अकसर पायक मलिक को धोखा देने का जिम्मेदार मानते हैं. एक बार फिर से यूट्यूबर की दूसरी पत्नी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई. दरअसल, एक वीडियो में कृतिका पति को सौतन से बचाने के तरीके के बारे में पूछ रही है. इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स बोल रहे हैं कि, ये सवाल कौन पूछ रहा है जो खुद ही किसी की दूसरी पत्नी बनकर बैठी है.

Armaan Malik की दूसरी बीवी Kritika Malik को सौतन पर सवाल पूछना पड़ा भारी

इस Viral Video को kritika_malik_9 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Post

इसमें कृतिका मलिक सामने बैठे आदमी से पूछ रही है कि, दूसरी महिलाओं से पति को कैसे बचाया जाए? इस पर सामने बैठे बाबा कहें या फिर कोई विद्वान कहें, बता रहे हैं कि, दूसरी लड़कियों से पति को बचाने के लिए आदमी के पर्स में हमेशा पत्नी की फोटो रहेगी तो उसके ऊपर दूसरी महिलाओं का असर नहीं होगा.

कृतिका मलिक को यूजर्स कर रहे ट्रोल

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कृतिका मलिक ने हालहि में डाला है. इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम यूजर्स के ट्रोल करते कमेंट आ रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर लिखता है कि, ‘ये सवाल कौन पूछ रहा है?’ दूसरा लिखता है कि, ‘नौ सौ चूहें खाकर बिल्ली हज को चली’. तीसरा लिखता है कि,’ ये सवाल तो पायल मलिक को पूछना चाहिए था’.

Exit mobile version