Viral Video: नया साल के आते ही लोगों में नई उमंग और उम्मीदें बढ़ गई हैं. ये इतना ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि, अब आदमियों को सपने भी आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक पति का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। दरअसल,उसे लगा साल बदला है तो उसके हालात भी बदलेंगे. इस वीडियो में एक आदमी अपनी पत्नी के द्वारा टेस्टी व्यंजन बनाने की बातें सुनते ही खुश होने लगता है। इतना ही नहीं उसके मुंह से तो पानी भी आने लगता है। उसे यकीन ही नहीं होता जो महिला उससे काम करवाती है आज वो खुद ही काम कैसे कर रही है। Pati Aur Patni के इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा होता है कि, बेचारे आदमी को सदमा लग जाता है।
नए साल पर पत्नी हुई मेहरबान
इस फनी Viral Video को Content Creator के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया है और akhilsinghforu नाम के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में एक पति रसोई में काम कर रहा होता है , तभी उसकी पत्नी आती है और बोलती है कि, नया साल है इसलिए वो सारा काम कर लेगी. वो अपने पति से सिर्फ उसके पसंदीदा खानों के बारे में पूछती है। जैसे ही बीवी की ये बात पति सुनता है वो भावुक हो जाता है और उसके मुंह में पानी आ जाता है। इसके बाद वह एक-एक करके अपने पसंदीदा खाने गिनाने लग जाता है। लेकिन उसे झटका तो तब लगता है जब महिला चीखते हुए उसे बिस्तर पर उठा देती है। दरअसल, आदमी इन सब चीजों का सपना देख रहा होता है।
Viral Video देख यूजर बोला- “साल बदला है हालात नहीं“
इस Pati Aur Patni के वायरल वीडियो को akhilsinghforu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट 3 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “भाई साल बदला है हालात नहीं”। दूसरा यूजर लिखता है, “दिल के अरमान आंसूओं में बह गए”। तीसरा यूजर लिखता है, “अरे बाबा सोते रहो कितना अच्छा सपना है”?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।