Viral Video: यह सच है कि फ्रेशर को नौकरी पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनसे एक्सपीरियंस की मांग की जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां यह दिखाया जाता है कि कैसे लड़की फ्रेशर होने के बावजूद निंजा टेक्निक अपना कर ऑफर लेटर ले लेती है और इस वीडियो का अंत आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। इसे देखने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं औरत का खेल है बाबू भैया। यह Video आप अंत तक देखें जो आपको हंसाने के लिए काफी है।
वायरल वीडियो में जॉब लेने के लिए लड़की ने किया कांड
वायरल वीडियो की बात करें तो इसकी शुरुआत होती है एचआर से जो लड़की से पूछता है कि अपने बारे में कुछ बताओ। इस पर लड़की कहती है सर मेरी इंग्लिश थोड़ी कमजोर है तो हिंदी में बताऊं। मैं बीए पास कर चुकी हूं बहुत साल से ट्राई कर रही हूं कि कोई नौकरी मिल जाए पर मिल ही नहीं रही है। कोई वर्क एक्सपीरियंस भी नहीं है मेरे पास। इस पर एचआर कहता है मैं ईमानदारी के साथ कहूंगा तुम इस जॉब के लिए बिल्कुल फिट नहीं हो ना तो तुम्हें इंग्लिश आती है ना तुम्हारे पास एक्सपीरियंस है। इस पर लड़की कहती है कि “सर आप जो कहोगे मैं वह सब कर दूंगी।” हालांकि HR मना कर देता है।
Viral Video का अंत देख लोग लेने लगे मजे

वायरल वीडियो में अगले ही पल नजारा बदल जाता है जब लड़की मुंह बनाकर कहती है प्लीज सर हायर कर लो ना प्लीज बेबी। इतना सुनते ही एचआर का दिमाग हिल जाता है और वह अपनी सीट से गायब हो जाता है अगले ही पल वह लड़की के सामने घुटने पर ऑफर लेटर देते हुए कहता है, “यह लो बेबी आपका ऑफर लेटर।” वीडियो को 2 दिन पहले im_dheerajsharmaaa इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया जिस पर एक ने कहा, “जोरू का गुलाम बनके रहेंगे।” तो एक ने कहा औरत का चक्कर बाबू भैया। एक यूजर ने कहा असंभव तो एक ने कहा बाबू भैया लड़की का चक्कर ले डूबता है तो एक ने कहा बेबी बिक गया
इंस्टाग्राम चैनल से 2 दिन पहले शेयर किए गए इस Viral Video को 3000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इस पर 91000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।