Viral Video : बच्चों में सबसे ज्यादा खौफ Board Exam का होता है. यही वजह है कि, वह पास होने के लिए खूब मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं, जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है और फिर परीक्षा के दिन वह एक ऐसा चमत्कार होने की उम्मीद करते हैं जिससे वह पास हो जाएं. आज के वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इसमें एक छात्र बाबा के पास जाता है और एग्जाम में पास होने के लिए जादू -टोना करने को बोलता है. इस पर बाबा उससे पैसे मांग लेता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता जिसकी वजह से सारी कहानी पलट जाती है.
Board Exam में पास होने के लिए बच्चा पहुंचा बाबा के पास
इस Viral Video को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है. ये इतना ज्यादा फनी है कि, इसे देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर करें क्लिक

वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा बाबा के पास जाकर बिना मेहनत Pass होने का फॉर्मूला पूछ रहा है. इस दौरान बाबा उससे कुछ पैसे लेता है और आंखों को बंद करने को कहता है. बच्चा जैसे ही ऐसा करता है, वैसे ही बाबा उसके हाथ में किताब पकड़ाते हुए बोलता है कि, पास होने का कोई शॉर्ट कट नहीं है. आपको पढ़ाई करनी ही पड़ेगी. इस वीडियो में दोनों ही कैरेक्टर ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है.
Viral Video देख आ जाेगी हंसी
इस Funny Video को shamli_vines नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिन पहले ही अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की फनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘पढ़ाई के मामले में जादू नहीं.’ दूसरा लिखता है कि, ‘सस्ते में ऐसा ही आइडिया देंगे ये’. वहीं, कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे है