Home Viral खबर Viral Video: मां की जंग! बाज से बच्चों को बचाने के लिए...

Viral Video: मां की जंग! बाज से बच्चों को बचाने के लिए खरगोश ने नहीं की जान की परवाह, इस तरह शिकारी के छुड़ा दिए छक्के

Viral Video: खरगोश अपने बच्चे को बचाने के लिए बाज से भिड़ती हुई नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए देखते हैं क्या है इसमें।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @TheBrutalNature

Viral Video: मां की ममता का वाकई कोई जोर नहीं है। जब बात बच्चे की जान की आती है तो मां कुछ भी करने में पीछे नहीं रहती है। ऐसे में एक खरगोश मां अपने बच्चे को बचाने और बाज को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा कर जाती है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। जंगली खरगोश बाज को सबक सिखाते हुए नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो मां की ममता को बखूबी बयां करने के लिए काफी है। आइए देखते हैं एनिमल वायरल वीडियो जिसे देखने के बाद आपको बहुत मजा आने वाला है।

Animal Viral Video में बच्चे को बचाने के लिए मां की ममता ने की हदें पार

जहां तक Viral Video की बात करें तो इसमें आप देखेंगे की जंगली खरगोश अपने बच्चे को बचाने के लिए बाज से लड़ती हुई नजर आ रही है। उसे जमीन पर ना आने देने के लिए खरगोश हर संभव कोशिश करती दिखती है ताकि उसके बच्चे का बाल भी बांका ना हो सके। बाज की नजर और बाज के शिकार पर शक नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि खरगोश अपने बच्चे के साथ कोई रिस्क लेना नहीं चाहती थी। ऐसे में एनिमल वायरल वीडियो में उसने अलग तरीके से शिकारी को मात देती नजर आई।

Viral Video में बाज पर खरगोश हावी

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि खरगोश बाज को नीचे आने नहीं दे रही है और जब बाज नीचे आने की कोशिश करता है तो जंगली खरगोश लपक कर उसे पकड़ने की कोशिश और ऐसे में बाज पर खरगोश हावी होती हुई नजर आ रही है। इस एनिमल वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। @TheBrutalNature x चैनल से शेयर किए गए इस Animal Viral Video पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। मां के प्यार को लेकर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह वाकई काफी खूबसूरत वाइल्डलाइफ वीडियो है जिसमें एक बार फिर मां के प्यार की जीत हुई है।

Exit mobile version