Viral Video: पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान से Operation Sindoor से लिया है। आतंकियों ने भारत के 28 बेगुनाह लोगों को मारा था तो वहीं, इंडिया ने 90 आतंकियों को मौत की नींद सुलाकर पूरा नापाक पाकिस्तान हिला दिया। इस बीच एक पाकिस्तानी लड़की की Instagram Reel वायरल हो रही है। इसमें वह इंडिया से अपील करते हुए कह रही है कि, जंग करनी है तो रात में करना। खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की का जब ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स मजेदार कमेंट करने लगे।
पाकिस्तानी लड़की ने भारत से की अनोखी डिमांड
इस Funny Viral Video को Social Media पर memes.himmu हैंडल से शेयर किया गया है।
Watch Video
इस वीडियो में लड़की बोल रही है कि, इंडिया वालों आखिरी बात अगर जंग करनी है तो रात में करना , क्योंकि दिन में बहुत ज्यादा गर्मी होती है। जिसकी वजह से मैं बेहोश हो जाउंगी। इसके बाद “ऑपरेशन सिंदूर” की एक क्लिप लगाई हुई है और लिखा है, आपकी बात कैसे टाल सकते हैं? इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। यूजर्स इस लड़की सहित पूरे पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं।
Viral Video देख यूजर्स कर रहे ट्रोल
India Pakistan war के बीच ये वीडियो यूजर्स के बीच काफी छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर 1 दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम यूजर्स की फनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “मोदी जी सीरियस ले गए”। दूसरा लिखता है, “लड़की को बेहोश होने से बचा लिया गया है”। तीसरा लिखता है, “डिंमाड पर तुंरत सप्लाई क्यूटी सिर्फ तुम्हारे लिए की गई है”। इस वीडियो को देख यूजर्स पाकिस्तान का काफी मजाक बना रहे हैं।