Home Viral खबर Viral Video: बेबसी! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर युवक ने...

Viral Video: बेबसी! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर युवक ने बयां किया अपना दर्द, नहीं पता 2 बच्चों की मां जिंदा है या मुर्दा

Viral Video: नई दिल्ली भगदड़ के बाद पत्नी को ढूंढ रहा पति अपने दर्द को बयां करते हुए बताना है कि उसे इस बात की खबर नहीं है कि आखिर उसकी पत्नी कहां है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। आइए देखते हैं यह वायरल वीडियो जो वाकई इमोशनल है।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @ndtvindia Viral Video

Viral Video: महाकुंभ 2025 के दौरान New Delhi Railway Station Stampede से हर तरफ अफरातफरी मची हुई है। न जाने इस भगदड़ में कितने लोगों के घर बर्बाद हुए और कितनों की जान गई। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को लेकर अपनी लाचारी दिखा रहा है वह बता रहा है कि वह अपनी पत्नी को कल से नहीं ढूंढ पाया है। फिलहाल यह Viral Video लोगों को इमोशनल कर रहा है क्योंकि बेचारे पति को यह भी नहीं पता कि आखिर उसकी पत्नी कहां है।

Viral Video में अपनी पत्नी को ढूंढता दिखा बेचारा पति

वायरल वीडियो में पति यह कहते हुए नजर आता है कि कल से उसकी पत्नी नहीं मिल रही है. वह 5-6 लोगों के साथ स्टेशन आई थी प्रयागराज जाने के लिए लेकिन अब उसे नहीं पता है कि वह कहां है। बेचारा पति अपनी पत्नी की तस्वीर कैमरे पर दिखाते हुए कहता है, “इसका बॉडी नहीं मिल रहा है कल से गायब है मीना देवी नाम है इनका।” वह शख्स बताता है कि किसी का नंबर नहीं लग रहा है जो उनके साथ है और कुछ भी पता नहीं चल रहा है। वह कहते हैं कि यह मेरी पत्नी है कल सुबह 6 बजे प्रयागराज जाने के लिए निकली थी नई दिल्ली से उनका टिकट था।

Viral Video में पत्नी को लेकर पति ने किया खुलासा

New Delhi Railway Station Stampede के बीच वायरल वीडियो में पति बेचारा अपना दर्द बयां करता हुआ नजर आ रहा है और वह कह रहा है कि स्विच ऑफ मोबाइल जा रहा है। इसकी वजह से वह उससे संपर्क नहीं कर पा रहा है। उन्हें यह भी नहीं पता है कि आखिर उनकी पत्नी कहां है। वह बताता है कि महिला कंपनी में नौकरी करती थी और उसके परिवार में वह उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। शख्स बताता है कि इमरजेंसी में भी ढूंढ कर आ गए लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिल पा रही है।

Viral Video में हर तरफ मची अफरातफरी

मोर्चरी में भी तलाश करने के बाद भी पति को उनकी पत्नी नहीं मिली है। @ndtvindia x से शेयर किए गए इस New Delhi Railway Station Stampede को देखने के बाद लोग भी इमोशनल हो रहे है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर Maha Kumbh 2025 जा रहे लोगों के बीच भगदड़ बचने के बाद अब तक 18 लोगों की मौत की खबर है और कई लापता बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version