Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा ओवर स्मार्ट दिखाते हुए आत्मनिर्भर बनना भी भारी पड़ जाता है. आज के इस Pati Aur Patni के वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इसमें एक आदमी सोचता है अपने काम खुद ही कर लिए जाए, क्यों बेगम को परेशान करना. वह खाना निकाल कर खाना शुरू कर देता है. लेकिन इसके बाद जो उसके साथ होता है उसे वह अपनी जिंदगी भर नहीं भूल सकता है. इस वायरल वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा.
आत्म निर्भर बनना पति को पड़ा महंगा
Social Media पर ankita_vijay_jaiswal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो तीन दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक पति खाना निकाल कर खा रहा होता है.
Watch Video
वह ब्रेड और चटनी का आनंद ले रहा होता है. इस दौरान उसे लगता है बीवी को क्यों ही परेशान किया जाए. वह जैसे ही खाना खाकर उठता है वैसे ही उसकी पत्नी आ आती है और खाली कटोरा दिखाते हुए बोलती है कि, मैंने जो मेहंदी रखी हुई थी उसे तुमने देखा है क्या? दरअसल आदमी ने चटनी समझ के अपनी बीवी की घोली हुई मेहंदी को खा लिया था. ये जानकर वह सुन्न रह जाता है.
Viral Video देख यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों की मनोरंजन के लिए बनाया है. दोनों ही कैरेक्टर्स ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. यही वजह है कि, इसे देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. वीडियो पर हजारों लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, “गलती आपकी है कि कभी अपने चटनी पति को बनाकर ही नहीं खिलाई अगर बनाई होती तो उसे टेस्ट का पता होता.” दूसरा लिखता है, टेस्ट नहीं आया क्या. वहीं कई सारे यूजर फनी इमोजी बनाकर अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो देख यूजर्स हंस रहे हैं.