Viral Video: पाकिस्तान के द्वारा भारत पर किए गए Pahalgam Terror Attack का बदला देश Operation Sindoor से ले रहा है। ऐसे में India Pakistan War की स्थिति बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान की बदहाली और बर्बादी के तमाम सारे वायरल वीडियो सुर्खियों में है। एकऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें एक पाकिस्तानी के हाथ भारत का ड्रोन का टुकड़ा लगा हुआ है और वो इसे देखकर काफी खुश हो रहा है। पाकिस्तानी नागरिक की इस हरकत पर यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
भारत के ड्रोन के टुकड़े को देख बच्चों की तरह खुश हुआ पाकिस्तानी
ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ghar Ke Kalesh हैंडल से 12 मई को अपलोड किया गया था।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में तंज कसते हुए लुखा है कि, रात की रोटी का जुगाड़ हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी के हाथ में ड्रोन का टुकड़ा है और वो उसे लेकर बच्चों की तरह खुश हो रहा है। आदमी के इस रिएक्शन को देखने के बाद यूजर्स बोलने लगे है कि, भिखारी आवाम का भारत की वजह से रोटी का इंतजाम हो गया है।
Viral Video देख यूजर बोला रोटी का इंतजाम हो गया
पाकिस्तानी नागरिक का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 12 मई को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 54000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “भिखारी आवाम”। दूसरा लिखता है, “एक महीने का राशन अरेंज हो गया”। तीसरा लिखता है, “म्यूजियम में रख लो।” इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।