Viral Video: जीजा और साले का रिश्ता बेहद खास माना जाता है. दोनों रिश्तेदार से ज्यादा दोस्त माने जाते हैं. लेकिन क्या हो जब कोई साला अपने जीजा को ब्लैकमेल करने लगे. इतना ही नहीं इसके लिए वो अपनी बहन का इस्तेमाल करे. साले की चतुराई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हंस रहे हैं.
जीजा को साले ने किया ब्लैकमेल
इस जीजा और साले के इस मजेदार वायरल वीडियो को yashrajpranks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो
लड़का अपनी बहन को फोन करता है और जीजा से बात करने के लिए कहता है.इसके बाद जीजा से बहन की भर-भरकर बुराई करने लग जाता है. पहले तो जीजा डरता है लेकिन थोड़ी देर बाद वो जमकर बुराई करने लग जाता है. इसके बाद साला अपने जीजा से कहता है कि, अब मुझे 20 हजार रुपए दो वरना तु्म्हारी ऑडियों दीदी को सुना दूंगा. बेचारा साले के जाल में फंसा जीजा मजबूर में पैसे दे देता है.
Viral Video देख साले की अक्ल के हो जाएंगे फैन
ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इस वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर 6600 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो को देख कुछ लोग इसे जीजा और साले का प्यार बता रहे हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स हंस रहे हैं. वो साले की अक्ल की तारीफ करते हुए फनी इमोजी बनाते हुए कमेंट कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
