Home Viral खबर Viral Video: स्कूटी को देख सांड को चढ़ा जोश, देखें कैसे एक...

Viral Video: स्कूटी को देख सांड को चढ़ा जोश, देखें कैसे एक झटके में ले दौड़ा? कारनामा कैमरे में कैद

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांड स्कूटी को चलता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान होता है. ये घटना उत्तराखंड की बताई जा रही है.

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: insta

Viral Video: आपने स्कूटी चलाते हुए कई सारे इंसानों को देखा होगा. इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन क्या हो जब कोई सांड इसे चलाने लगे और वह भी इंसानों की तरह. उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांड बड़ी ही स्पीड से स्कूटी चलाता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए. उन्हें कुछ पल के लिए तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि, यह क्या हो रहा है?

सांड ने दौड़ाई स्कूटी

Watch Video

यह Viral Video है तो चंद सेकंड का है लेकिन अपने आप में काफी अनोखी कहानी को बयां करता हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांड की अचानक से नजर सफेद कलर की स्कूटी पड़ जाती है. वह अपने आगे के पंजे रखकर दौड़ पड़ता है. वह एक तरफ से दूसरी तरफ इसे दौड़ता हुआ लेकर जा रहा है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो के अंत में वह टकरा जाता है और स्कूटी छोड़ देता है. यह ऐसे सवारी कर रहा है जैसे की कोई बच्चा खेल रहा हो. यह वीडियो काफी फनी है.

Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे हैं?

इस हैरतअंगेज वायरल वीडियो को bhartiyatvofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है आज स्कूटी बच गई वरना बिना पेट्रोल के दौड़ पड़ती. दूसरा लिखता है, मेरी स्कूटी चोरी हो गई है. तो वहीं कई सारे लोग फनी इमोजी बना कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है . इसे देखकर यूजर्स तरगह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. यही वजह है कि, ये इतना वायरल हो रहा है.

Exit mobile version