Viral Video: हर सास चाहती है उसकी बहु अच्छा खाना बनाना जानती हो और जब बहु खुद से बोले कि वो पसंदीदा खाना बनाने वाली है तो क्या ही कहने। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बहु और सास की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यहां बहू सास को पनीर की वैरायटी खिलाने का तो वादा कर देती है लेकिन बाद में प्लेट में जो परोसने आती है वह देखने के बाद सास के साथ-साथ बेटा भी वही बेहोश हो जाता है। वायरल वीडियो को अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे क्योंकि यह वाकई मजेदार है। फन और एंटरटेनमेंट के लिए कंटेंट क्रिएटर द्वारा शेयर Video आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है।
Viral Video में सास से बहू ने किया पनीर वेराइटी खिलाने का वादा
इंस्टाग्राम से शेयर वायरल वीडियो में लिखा गया, “पनीर की पांच सब्जियों बनाई है बहू ने आज।” सास कहती है बहू आज तुम्हारी पहली रसोई है खाने में कुछ आता है बनाना। इस पर बहू कहती है मम्मी जी मुझे सब कुछ आता है। इस पर सास कहती है तो आज क्या खिलाओगी। बहू पूरे कॉन्फिडेंस से कहती है मम्मी जी आज मैं आप लोगों को पनीर की पांच तरीके की सब्जियां बनाकर खिलाऊंगी। सास थोड़ा बीच में रेस्ट भी करने कहती है। कुछ सेकंड के बाद बहू सास और पति के पास खाने की प्लेट और पनीर की वैरायटी लेकर पहुंच जाती है जिसे देखकर पहले तो सास शॉक्ड हो जाती है कि इतना जल्दी कैसे पनीर बन गया।
पनीर की वेराइटी ने दिया सास और पति को झटका
Viral Video में आगे जिस तरह से पनीर की वैरायटी परोसी है वह देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। बहू कहती है, “मैं खिलाऊंगी कढ़ाई पनीर।” उसके बाद वह एक कढ़ाई में पनीर के बड़े से टुकड़े को रखकर अपने सास और पति को पहला झटका देती है। शाही पनीर के बदले पनीर के टुकड़े के साथ ड्राई फ्रूट्स लाती है। पनीर दो प्याजा में पनीर के साथ दो प्याज को रखती है। मटर पनीर के लिए मटर और पनीर को रखती है तो पनीर टिक्का में पनीर के ऊपर टीका लगाकर पति और सास को हैरान कर देती है।
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने ली चुटकी

वहीं पनीर टिक्का को देखने के साथ ही सास और बेचारा पति बेहोश हो जाता है। Viral Video को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि “मां जी को इतनी अच्छी खुशबू कहां से मिल रही थी। मैं तो यह सोच रही हूं।” एक ने लिखा वाह पनीर टिक्का में तो मजा ही आ गया। Kaur Mandeep इंस्टाग्राम से शेयर इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं जिसे 4 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया और फिल्हाल यह वायरल हो रहा है।