Viral Video: बुल्डोजर को आपने अकसर सामान उठाते हुए देखा होगा या फिर कुछ तोड़ते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी Bulldozer को किसी की जान बचाते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. दरअसल , Instagram Reel का एक वीडियो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक बुल्डोजर डूब रहे बैल यानी की सांड को बचा रहा है. बेजुबान की जान बचाते इस बुल्डोजर ने लोगों का दिल जीत लिया है.
बैल की जान बचाते हुए Bulldozer का हुआ वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो को mahadev_stone_aart_pancchla_03 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बुल्डोजर की मशीन पर एक चेन लगी हुई है और इस चेन की मदद से पानी में डूब रहे बैल को बाहर निकाला जा रहा है. बुल्डोजर का ड्राइवर के द्वारा किया गया ये काम लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि, वह इसकी काफी तारीफ करने लगे. इसके साथ ही धन्यवाद करते हुए प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक बेजुबान की इस तरह से मदद करना लोगों को काफी अच्छा लग रहा है.
Viral Video देख यूजर्स ने किया धन्यवाद
Bulldozer के द्वारा इस बैल को बचाने के इस वायरल वीडियो को mahadev_stone_aart_pancchla_03 नाम के इंस्टाग्राम पर 3 दिसंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. ये घटना कब और कहां कि है, फिलहाल इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन ये वीडियो लोगों को इतना ज्यादा प्रभावित कर रहा है कि, यूजर्स बैल को बचाने वाले व्यक्ति को भर-भर कर धन्यवाद कर रहे हैं और सच्चा इंसान बता रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।