Viral Video: क्या आपको पता है खरगोश की तरह क्यूट दिखने वाले Capybara खतरनाक भी हो सकते हैं? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक कैपीबारा पानी में नहाती हुई लड़की पर हमला कर देता है। इसके बाद लड़की का जो हाल होता है, उसे देख यूजर्स दंग हैं। ये कैपीबारा जब ये हरकत कर रहा होता है तो वहां पर लगे कैमरे में ये सबकुछ रिकॉर्ड हो जाता है।
Capybara ने महिला पर किया हमला
ये कैपीबारा के हमले का वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Watch Video
लेकिन इसे zarnab.lashaari नाम के Instagram Account पर अपलोड किया गया है। इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक लड़की नदी में नहा रही है। उसे जरा भी अंदाजा नहीं है कि, उस पर कोई जंगली जानवर इस तरह से हमला भी कर सकता है। वह नहाने का आनंद ले ही रही होती है, तभी अचानक से कैपीबारा आ जाता है और उस पर दरिंदों की तरह टूट पड़ जाता है। इस दौरान लड़की खुद को बचाने की काफी कोशिश कर रही है। वीडियो के अंत में पीड़िता खुद को बचाने में कामयाब हो जाती है।
Viral Video देख यूजर्स हुए दंग
कैपीबारा को इस तरह हमला करता देख यूजर्स हैरान हैं। इस वायरल वीडियो को zarnab.lashaari इंस्टाग्राम पर 13 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक लिखता है कि, “महिलाएं लड़ाई के दौरान पावरफुल हो जाती है”। दूसरा लिखता है, “ये तो भालू से भी खतरनाक निकाला”। तीसरा लिखता है, “कैमरा मैन कभी किसी को बचाता क्यों नहीं है?”