Viral Video: वर्षों से भारतीय सास और बहू के झगड़े आम बात है। यहां सास और बहू के बीच में आग लगाने वालों की भी कमी नहीं होती। परिवार के अन्य रिश्तेदार हजम नहीं कर पाते तो जानबूझकर कुछ ना कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं जिससे मिर्च मसाला लगे और झगड़ा कलह हो। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आग लगने वाली कोई और नहीं बल्कि धोखेबाज चाची है जो शातिर दिमाग लगाकर बहू से जहर उगलवा लेती है और फिर मजाक का नाम देकर जो कहती है वह सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है।
वायरल वीडियो में बहू ने सास को देवता से बनाया बुढ़िया
वायरल वीडियो की बात करें तो चाची 420 कैप्शन के साथ इसे शेयर किया गया है जहां संस्कारी बहु पहले अपनी चाची को प्रणाम कर उसे पानी देती है। बहू से चाची पूछती है सास परेशान तो नहीं करती है। इस पर बहु हंसते हुए कहती है, “अरे नहीं चाची जी वह तो देवता है। एकदम सीधी कभी कुछ नहीं बोलती है एकदम शांति से।” धोखेबाज चाची कहती है, “बताओ तुम देवी कह रही हो और वह तुमको राक्षसनी कह रही थी, देर तक सोती रहती हो खाना नहीं बनाती टाइम से और नमक ज्यादा डाल देती हो।”
Viral Video में चाची के सामने बहू ने सास के लिए उगल दिया जहर
वहीं वायरल वीडियो में बहू के तेवर बदल जाते हैं और वह कहती है “और यह बहुत ढंग की है हांडे जैसा पेट लेकर 3 टाइम खाना ही मांगती रहती है। दिन भर में चाय बनाओ उल्टा चीज खाना है। बीपी शुगर बढ़ जाए कुछ फर्क नहीं पड़ता। दिन रात खाते रहती है। इतना परेशान करती है ना बुढ़िया दिमाग खराब कर दिया। कहीं भी बाहर जाओ तो पूछ कर जाओ। हमारे बारे में बुराई करती है।” बहू के जहर उगलने के बाद चाची कहती है कि अरे बहू हम तो मजाक कर रहे थे। इतना सुनते ही बेचारी बहू को तो झटका लगता है और वह अपनी चाची के पैरों पर गिर जाती है ताकि वह किसी को बताए नहीं। वायरल वीडियो को देखने में आपको खूब मजा आएगा।
@GurmeetBha53034 X चैनल से शेयर किए गए इस पर 20000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।