Home Viral खबर Viral Video: बाइक को नागिन बनाकर दौड़ा रहे थे छपरी, लेकिन तभी...

Viral Video: बाइक को नागिन बनाकर दौड़ा रहे थे छपरी, लेकिन तभी हुई हड्डी पसली एक, देख यूजर्स को मिल रहा सुकून

Viral Video: सोशल मीडिया पर बाइक को तेज स्पीड में नागिन बनाकर दौड़ाते तीन लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के अंत में कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद सारे हालत बदल जाते हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Frontalforce x

Viral Video: जान को जोखिम में डालकर सड़क पर स्टंट करते हुए आए दिन लड़कों के वीडियो सामने आते रहते हैं। इन पर पुलिस एक्शन भी लेती है। लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें तीन लड़के बाइक को नागिन बनाकर सस्ता कबीर सिंह बनकर स्टंट कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि, वो कोई हीरो हैं। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि, उनकी सारी अक्ल ठिकाने पर लग जाती है। इसके साथ ही देखने वालों को बहुत ही सुकून मिल रहा है। क्योंकि यूजर्स Full Satisfaction लिखते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सड़क पर बाइक को नागिन बनाना लड़कों को पड़ा भारी

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक रुप से जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Frontalforce नाम के यूजर्स ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, छपरी पूरे देश के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तीन लड़के बाइक पर बैठे हुए हैं और नागिन की तरह लहराते हुए बिजी सड़क पर दौड़ रहे हैं। इन लड़कों की जानलेवा हरकत को देख किसी ने कैमरे में इन्हें रिकॉर्ड कर लिया है। बीच सड़क पर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दौड़ रहे इन लड़कों की तभी मोटरसाइकिल संतुलन खो देती है और ये तीनों बुरी तरह से जमीन पर रगड़ते हुए गिरते हैँ। इनके अंजाम को देख लग रहा है कि, चोट काफी ज्यादा लगी होगी।

Viral Video देख यूजर्स हो रहे खुश

स्टंटबाज लड़कों के इस अंजाम को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं। इस वायरल वीडियो को एक्स पर 17 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 86000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बहुत अच्छा हुआ इन्हें सबक मिल गया।’ दूसरा लिखता है, ‘इसे देखकर मन को सुकून मिल रहा है।’ तीसरा लिखता है, ‘आनंद, सुख और शांति की प्राप्ति करते हुए हम सब जिन्होंने इस वीडियो को आखिर तक देखा।’ इन लड़कों की हरकत का अंजाम यूजर्स को बहुत ही अच्छा लग रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version