Viral Video: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना वैसे तो आम बात हो गई है। लेकिन ये तब साधारण नहीं रह जाता है जब दुनिया के सामने धोखे का खुलासा हो जाए। ऐसा ही कुछ Astronomer CEO Andy Byron के साथ हुआ है, जिसकी वजह से वो दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल ,दो बच्चों के पिता अपनी ही कंपनी की HR हेड कैबोट के साथ कॉन्सर्ट एंजोए कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लड़की को बाहों में जकड़ा हुआ था। लेकिन तभी अचानक से कैमरा उनकी तरफ मुड़ता है और बड़ी स्क्रीन पर दोनों की हरकत लाइव दिखने लगती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एंडी की बीवी के के लिए यूजर्स अफसोस जता रहे हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया अब एलिमनी का तांडव होगा।
Astronomer CEO Andy Byron लड़की संग मस्ती करते दिखे
आपको बता दें, एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन इस समय अपने ऑफिस अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल , जब से उनका उन्हीं की ही कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ नजदीकी वाला वीडियो वायरल हुआ है।
Watch Video
उसके बाद से कहा जा रहा कि, दोनों का अफेयर चल रहा है। ये वीडियो बोस्टन में आयोजित हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का है। वीडियो को देखने के बाद एंडी की पत्नी मेगन केरिगन बायरन की चिंता होने लगी है। एंडी और मेगन के दो बच्चे हैं। मेगन एक स्कूल में पढ़ाती हैं। लेकिन पति की कॉन्सर्ट के दौरान कंपनी के कर्मचारी के साथ नजदीकी वीडियो वायरल होने से उन्हें झटका जरुर लगा होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब लाइनकॉन्सर्ट में कैमरा उनकी तरफ घूमा तो दोनों काफी अनकंफर्टेबल हो गए थे।
Viral Video देख यूजर्स को आयी एलिमनी की याद
आपको बता दें, एस्ट्रोनॉमर एक डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। इसका काम बिजनेस और उनके डेटा को मेंनटेन करना है। इसक कंपनी की कीमत 1.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की आंकी जाती है। Astronomer CEO Andy Byron का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh ने पोस्ट किया है। इस पर 46000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब होगा एलिमनी का तांडव।’ दूसरा लिखता है, ‘इससे सीख मिलती है कि, कॉन्सर्ट में कभी नहीं जाना चाहिए।’ तीसरा लिखता है, ‘तलाक के बाद बीवी को आधी प्रोपर्टी मिल जाएगी।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।