Viral Video: बचपन में टॉफी मांगने पर क्या आपकी भी मां साफ मना कर देती थी। क्या आप भी अपनी मां से टॉफी या मनपसंद समान लेने के लिए उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करते थे। अगर हां, तो यह वायरल वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है। यह सच है कि बच्चे अपनी बात मनवाने के लिए ना जाने क्या-क्या कर देते हैं लेकिन इस वीडियो में बच्चे ने ऐसा दिमाग लगाया कि आपकी बोलती बंद हो जाएगी। आप ठहाके लगाने लगेंगे जहां सिर्फ टॉफी लेने के लिए बच्चे ने जबरदस्त खेल किया और अंत में मां की ममता जग जाती है।
टॉफी नहीं मिला तो Viral Video में बच्चे ने किया कांड
वायरल वीडियो की बात करें तो यहां एक बच्चा अपनी मां से टॉफी मांगता है जिस पर मां कहती है टॉफी नहीं मिलेगी। बच्चा जिद करने लगता है तो मां भी जीत पकड़ लेती है और कहती है बोल दिया नहीं दूंगी। यहां वायरल वीडियो में बच्चा प्लीज भी करता है लेकिन मां कहती है बोल दिया इंग्लिश में भी और हिंदी में भी कि ट्रॉफी नहीं मिलेगा नो मिंस नो। ऐसे में बच्चा वायरल वीडियो में वहां से तो चला जाता है लेकिन उसने अपना जिस तरह से शातिर दिमाग लगाया वह आपको भी हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में बच्चे के शातिर दिमाग में फंसी मां
दरअसल वायरल वीडियो में बच्चा दौड़ कर टीवी के पास जाता है और फिर ‘तू कितनी अच्छी है’ गाना बजाता है। इसके बाद वह इमोशनल हो जाती है लेकिन वह फिर भी टॉफी देने के लिए नहीं जाती है। बच्चा भी जिद्दी निकलता है और वह ‘तेरी उंगली कर चला’ प्ले करता है लेकिन मां इमोशनल तो हो जाती है और चॉकलेट भी निकाल लेती है। तभी उसे ‘तेरी पावन चरण’ सुनाई देता है और वह अपने कदम नहीं रोक पाती है। मां दौड़कर चॉकलेट लिए हुए अपने बेटे के पास पहुंच जाती है।
इस वायरल वीडियो को littlesamagra0110 इंस्टाग्राम पर 1 दिन पहले शेयर किया गया जिसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 3.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर बच्चे को गेम चेंजर बता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
