Home Viral खबर Viral Video: कोबरा सांप ने निगली अजीबो-गरीब चीज , हरकत और हालत...

Viral Video: कोबरा सांप ने निगली अजीबो-गरीब चीज , हरकत और हालत देख यूजर बोला ‘इच्छाधारी नाग’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बहुत ही अजीब चीज निगल गया है। जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई है। स्नेक की हरकत को देख एक यूजर इसे 'इच्छाधारी स्नेक' बता रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: sujaysnakesaver1727 इंस्टाग्राम

Viral Video: आज से पहले आपने अजगर को अजीबों-गरीब चीजों को निगलते हुए देखा होगा। लेकिन यकीन मानिए दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाने वाले कोबरा सांप को ऐसी हरकत करते हुए शायद ही कभी देखा हो। ये Snake Viral Video अद्भुत है। जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। कोबरा के मुंह में कपड़ों का बंडल जैसा कुछ है। वो इसे निगलने के बाद उगल रहा है। इस नजारे को जिसने भी देखा उसने सिर पकड़ लिया।

कोबरा सांप ने निगली अजीब चीज

ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sujaysnakesaver1727 हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कोबरा सांप के मुंह में भारी मात्रा में कपड़े जैसा कुछ फंसा हुआ है।

Watch Video

इस दौरान सांप की हालत बेहद खराब है। वो उसे उगलने की कोशिश तो कर रहा है। लेकिन उसके मुंह से ये निकल नहीं रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोग उसे लोहे की छड़ से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कोबार के मुंह की हालत बेहद खराब है। यही वजह से वो तड़प रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि, सांप ने कुछ कपड़ा जैसा निगल लिया है। क्योंकि वीडियो बहुत ही छोटा है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, आगे क्या हुआ होगा?

Viral Video यूजर्स को कर रहा चकित

सांप की हालत का ये हैरतअंगेज वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। वीडियो पर 17000 से ज्यादा लाइक्स और तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। ये घटना कब और कहां की है? इसका खुलासा और पुष्टी नहीं हो सकी है। इस वीडियो पर यूजर्स के काफी सारे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इच्छाधारी सांप है क्या बे?’ दूसरा लिखता है, ‘कौन सा सांप है?’ वहीं, तमाम सारे लोग हैरतअंगेज इमोजी बनकार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version