Home Viral खबर Viral Video: चीरफाड़ के लिए आतुर कुत्तों के झुंड के आगे पतली...

Viral Video: चीरफाड़ के लिए आतुर कुत्तों के झुंड के आगे पतली हुई खतरनाक शिकारी की हालत! मॉन्स्टर लिजर्ड की बेबसी देख नहीं होगा यकीन

Viral Video: मॉन्स्टर लिजर्ड की कुत्तों के झुंड ने की हालत टाइट, आइए देखते हैं कौन पड़ा किस पर भारी और किसे मिली हार। देखें वायरल वीडियो जो है मजेदार।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: एकजुटता में ताकत होती है और इस बात का प्रमाण आपको कई बार देखने को मिला होगा। आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर उसमें भी आपको यही देखने मिलेगा। इस एनिमल वायरल वीडियो में देसी कुत्तों ने एकजुट होकर मॉन्स्टर लिजर्ड जैसे खतरनाक शिकारी की हालत पतली कर दी। ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर अंकित कुमार ने शेयर किया है और वीडियो पर अन्य यूजर्स ने काफी कमेंट किए है। बात करें तो ये वायरल वीडियो कहां का है इस बात की तो जानकारी नहीं मिली है।

Viral Video में मॉन्स्टर लिजर्ड के पीछे पड़ गए कुत्ते के झुंड

वायरल वीडियो में देख सकते है कि ये इलाका कोई ग्रामीण इलाका लग रहा है और खेतों में सिंचाई करने वाली नाली में एक मॉन्स्टर लिजर्ड दिखाई दे रही है। इस लिजर्ड को एक नहीं बल्कि 6 कुत्तों ने घेर रखा है। कुत्तों ने इस मॉन्स्टर की ऐसी घेराबंदी की है कि उसका बच कर भागना मुश्किल कर दिया है। कुत्तों ने न सिर्फ Viral Video में खतरनाक शिकारी को घेरा बल्कि उसपर खतरनाक हमले भी खूब करते दिखाई दिए। हालांकि मॉन्स्टर लिजर्ड ने भी पलटवार में कई बार हमला करने की कोशिश की पर कुत्तों की फुर्ती कहीं ज्यादा थी। बड़ी मुश्किल से मौका मिलते ही मॉन्स्टर लिजर्ड ने निकलने का रास्ता देखा और पूरी स्पीड से अपनी जान बचाकर भाग निकला लेकिन कुत्तों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

वायरल वीडियो में मॉन्स्टर लिजर्ड और कुत्ते की लड़ाई पर यूजर्स क्या बोल रहे

मॉन्स्टर लिजर्ड तेजी से नाली से बाहर निकलती और सड़क पार कर दूसरी तरह बह रही नाली में घुस जाती है। उस नाली में बहाव तेज होता है और अपनी स्पीड ओर चालाकी से मॉन्स्टर लिजर्ड पानी में गुम हो जाती है और कुत्ते बिचारे मुंह ताकते रह जाते है। भले ही कुत्ते संख्या में बहुत ज्यादा थे पर मॉन्स्टर लिजर्ड ने भी जितनी बहादुरी से मुकाबला किया वो भी कई यूजर्स को बहुत पसंद आया। कई यूजर्स ने कमेंट में Viral Video रिकॉर्ड करने वाले शख्स को निशाना बनाया है और कहा है कि उसे एक जानवर की जान जोखिम में देखते हुए कुत्तों को भगाना चाहिए था न कि इस लड़ाई का Video रिकॉर्ड करते रहना चाहिए था।

Exit mobile version