Home Viral खबर Viral Video: कंफर्म मौत को चकमा! एनाकोंडा के मुंह से जिंदा...

Viral Video: कंफर्म मौत को चकमा! एनाकोंडा के मुंह से जिंदा निकलते सांप को देख खुद की ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, ‘रील’ नहीं ‘रियल’ है

Viral Video: सोशल मीडिया पर एनाकोंडा के मुंह से जिंदा निकलकर भाग रहे सांप का वायरल वीडियो काफी हैरान कर रहा है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसे बार-बार देखा जा रहा है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video PREDATOR VIDS x

Viral Video: कैमरे में कभी-कभी कुछ ऐसे चमत्कार कैद हो जाते हैं, जिन पर खुली आंखों से यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। आज के कंफर्म मौत को चकमा देने वाले वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें एक सांप Anaconda के मुंह के अंदर जाने के बाद जिंदा चमत्कारी रुप से वापस आ रहा है। बहुत ही कम होता है जब इस जानलेवा शिकारी के मुंह से कुछ बचकर निकल जाए। ये तो सांप तो इसके पेट से बाहर निकल कर आया है। ये वायरल वीडियो काफी चौंका देने वाला है।

Anaconda के मुंह से जिंदा वापस आया सांप

एनाकोंडा के शिकार के इस वायरल वीडियो को PREDATOR VIDS नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

Viral Video में देखा जा सकता है कि, पानी के किनारे एक बड़ा सा एनाकोंडा सांप मुंह खोले हुए है। इसके मुंह में दूसरा सांप है। इस नजारे को देखकर लग रहा है कि, Saap इस खूंखार शिकारी का शिकार हो चुका है। लेकिन तभी एक चमत्कार होता है। अचानक से शिकारी अपने ही शिकार को मुंह से निकालना शुरु कर देता है। ऐसा लग रहा है मानों इस एनाकोंडा को यकीन हो गया है कि, वो इस जिंदा सांप को निगल नहीं सकता है। इसलिए उसने अपने मुंह से उसे उगल दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जान बचने के बाद दूसरा सांप बहुत ही रफ्तार के साथ निकल कर भाग गया।

Viral Video देख लोग हो रहे हैरान

ये घटना कब और कहां की है, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध तो नहीं है। लेकिन ये वायरल वीडियो काफी चकित कर देना वाला है। इसे एक्स पर 12 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों नें 6 लाख 51 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इसने तो सरप्राइज कर दिया”। दूसरा यूजर कहता है कि, “मुंह में जाने के बाद भी ये सांप बच गया इसलिए ये विनर है”।

Exit mobile version