Viral Video: पानी का दैत्य मगरमच्छ को कहा जाता है। अगर जंगल में शेर का राज चलता है तो पानी में मगरमच्छ अपने आतंक को दिखाने में कभी पीछे नहीं रहता है। हालांकि कभी-कभी मगरमच्छ को मात खानी पड़ती है क्योंकि दो जानवरों के बीच जंग में कब कौन किस पर भारी पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता। यही हाल हुआ इस बार मगरमच्छ का जहां वायरल वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। Viral Video में पानी में ही पानी के राजा को हाथी ने जबरदस्त पटखनी लगा दी और वीडियो आपको हैरान कर देने के लिए काफी है।
Viral Video में हाथी के सामने आई मगरमच्छ की मुसीबत
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी अपने साथियों के साथ तालाब का पानी पी रहा है। तभी मगरमच्छ अचानक आकर हाथी के सूंड पर हमला करने की कोशिश करता है लेकिन गजराज पहले से ही चौकन्ना होता है। वह इस होने वाले घटना को भाप लेता है। यही वजह है कि जब मगरमच्छ उस पर हमला करता है हाथी जोरदार जवाब देकर उसे पानी में ही पटखनी लगाने लगता है। मगरमच्छ को मौका ही नहीं मिलता है कि वह हाथी पर हमला कर सके और खुद ही मात खाकर पानी में अपनी जिंदगी की तलाश करने लगा।
Viral Video में मगरमच्छ को हाथी ने चखाया मजा
वायरल वीडियो में हाथी मगरमच्छ को सोचने का मौका भी नहीं देता है और वह पानी में जिस तरह से मगरमच्छ को पटक रहा है उसे देखते हैं तो साफ है कि इस बार मगरमच्छ का पैतरा काम नहीं आया। हाथी की जीत हुई तो Viral Video के अंत में आप देखेंगे कि मगरमच्छ दुम दबाकर भाग जाता है। पानी से बाहर हाथी निकलता है वह भी सही सलामत और मगरमच्छ पर उसकी विजय होती है।
@TheeDarkCircle X से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। हाथी और मगरमच्छ का यह वीडियो वाकई वाइल्डलाइफ यूजर्स के लिए एक्साइटिंग है