Home Viral खबर Viral Video: बंद कमरे में ब्यॉयफ्रेंड के साथ मौज ले रही पत्नी...

Viral Video: बंद कमरे में ब्यॉयफ्रेंड के साथ मौज ले रही पत्नी की क्रिकेट ने खोली पोल, देखें कैसे पति ने बीवी के आशिक को पकड़ा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आदमी अपनी पत्नी को रंगे हाथों क्रिकेट के चक्कर में पकड़ लिया. ये वायरल वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, देखने के बाद हंसी आ जाएगी.

0
Viral Video
Viral Video : Picture Credit: abraz.khan_91

Viral Video: पति-पत्नी और वो के आज से पहले आपने कई सारे वायरल वीडियो देखे होंगे. लेकिन ये सबसे अलग है. क्योंकि इसमें आदमी अपनी बीवी को क्रिकेट के चक्कर में रंगे हाथों पकड़ लेता है.धोखेबाज पत्नी को पता भी नहीं चलता उसके साथ क्या हुआ? इस वीडियो में पति का क्रिकेट प्रेम उसे वो सच दिखा जाता है, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. इस Pati Aur Patni वीडियो को Social Media के लिए Content Creator ने यूजर्स के फन के लिए बनाया है.

क्रिकेट ने खुलवा दिया पत्नी के अफेयर का राज

इस पति और पत्नी के Viral Video को abraz.khan_91 नाम के Instagram Reel पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो की शुरुआत में एक महिला अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ मस्ती कर रही होती है. तभी उसका पति आ जाता है. वह आकर अचानक से घर में कुछ ढूंढना शुरु कर देता है.पत्नी को लगता है कि, आज तो उसका धोखा पकड़ा गया. लेकिन तभी अचानक से उसके हाथ में रिमोट लग जाता है और वह क्रिकेट देखना शुरु कर देता है. मैच में तभी अचानक से आउट हो जाता है और वो खुशी से चिल्लाते हुए झूम उठता है, इसके साथ ही अलमारी में छिपा बीवी का आशिक भी चिल्ला उठता है. इसके बाद उसका भांडा फूट जाता है. इस तरह क्रिकेट के चक्कर उसकी पत्नी के ब्यॉयफ्रेंड का पता चल गया.

Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 2 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “हाथ टूटे तो टूटे मगर मैच ना छूटे”. दूसरे लिखता है , “आउट वो नहीं तू है”. तीसरा लिखता है, “जान जाए पर मैच मैच ना जाए”. इस Funny Video को लोग खूब पंसद कर रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं.

Exit mobile version