Monday, February 17, 2025
HomeViral खबरViral Video: जालिम बहू! महिला ने क्रूरता की हदें पार कर सास...

Viral Video: जालिम बहू! महिला ने क्रूरता की हदें पार कर सास का सिर सीढ़ियों पर दे मारा, वीडियो देख थू-थू कर रहे यूजर्स

Date:

Related stories

Viral Video: एक्स पर एक बहू के द्वारा सास की भयंकर पिटाई करता हुआ वायरल वीडियो लोगों का होश उड़ाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर जिसने भी इस जालिम बहू को देखा, उसने तुरंत ऐसी महिला पर कार्रवाई करने की मांग कर डाली। इस वीडियो में बहू अपनी सास को बहुत ही बेरहमी से पीट रही है। ये घटना काफी विचलित कर देने वाली है। Saas Aur Bahu के इस वायरल वीडियो को X पर The MISUNDERSTOOD Man नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

सास पर अत्याचार करती हुई बहू कैमरे में कैद

इस दिल दहला देने वाले मारपीट के Viral Video को एक्स पर पोस्ट करने के बाद कैप्शन में लिखा है कि, “एक बहू अपनी सास को पीट रही है..वर्तमान नारीवादी महिलाएँ जो हमेशा सास को बुरा कहती हैं।बस इंतज़ार करें :- एक दिन आप भी सास बन जाएँगी..अब कोई नारीवादी महिला भड़केगी नहीं, लेकिन कई नारीवादी महिलाएँ वेनम पोस्ट से भड़क जाती हैं आपका नारीवाद कहाँ है?”

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बहू पहले तो अपनी सास से बहस करती है फिर बूढ़ी महिला का सिर सीढ़ियों पर देकर मार देती है। इस दौरान बहू के हाथ में एक डंडा भी दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बहू के द्वार पिटाई करने पर सास को काफी चोट लग जाती है। सास जमीन पर अचेत दिख रही है।

Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

बहू के द्वारा सास की पिटाई का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे देखने के बाद यूजर्स गुस्से से लाल हो गए हैं और कलयुगी बहू पर एक्शन की मांग कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘मैं होता तो इसकी हड्डी पसली तोड़ के इसी के घर भेज देता।’ दूसरा लिखता है कि ‘नारी तू नारायणी। कृपया “हत्यारी” ना बन। यह कैसा स्वरूप है जिसमें करुणा का सम्पूर्ण अभाव है। न्यायी लोगो की अनदेखी एवं शिथिलता समाज को अधर्मियों से भी ज़्यादा नुकसानदेह होती है।’ तीसरा लिखता है कि, ‘तुरंत एक्शन लिया जाए।’ एक्स पर इस वायरल वीडियो को आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही देर में 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories