Viral Video: कुत्ते की आतंक का वायरल वीडियो तो आपने कई दफा देखा होगा लेकिन यहां खेलते खेलते हस्की ने एक शख्स का वह अंजाम किया जिसे देख शायद आपका दिल दहल उठे। इस Dog Viral Video का अंत आपकी धड़कनों को रोक देने के लिए काफी है। वीडियो में हस्की ने कुछ ऐसा किया जो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। निश्चित तौर पर यह कुत्ते की क्रूरता को दिखाने के लिए काफी है। हालांकि Viral Video के अंत में जिस तरह से शख्स ने कुत्ते को संभाला वह देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। क्या है इस डॉग वायरल वीडियो में।
Dog Viral Video में शख्स पर अचानक ही कुत्ता हुआ हमलावर
डॉग वायरल वीडियो की बात करें तो @gharkekalesh x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “पालतू कुत्ते ने क्लीनिक के अंदर कुत्ते के साथ खेल रहे व्यक्ति पर हमला कर दिया।” इस Viral Video में आप देख सकते हैं कि क्लीनिक के अंदर सोफे पर डॉक्टर और एक शख्स बैठा हुआ है जहां कुत्ता बिना पट्टे के घूम रहा है। वह पहले शख्स के साथ खेलता है इस दौरान पहले वह मालिक को चाटने की कोशिश करता है लेकिन अचानक आक्रामक हो जाता है। इस बात की उम्मीद तो शायद वहां बैठे उस शख्स ने नहीं की होगी।
Viral Video में इस तरह शख्स ने कुत्ते को किया कंट्रोल
डॉग वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि डॉक्टर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है लेकिन वह शख्स हिम्मत के साथ उस हस्की का सामना करता है वह शॉकिंग है। इस दौरान हस्की को कंट्रोल करने के लिए शख्स ने अपना दिमाग लगाया। पहले उसे वहां रोकने की कोशिश करता है और फिर काफी मशक्कत के बाद उसे गेट से बाहर कर देता है। वायरल वीडियो के अंत में यह दिखाया जाता है कि वह कुत्ते को बाहर निकाल देता है। इस दौरान वह अपने हाथ को देखता है। इसे देख साफ जाहिर है की खेलते खेलते पागल हस्की ने शख्स के हाथ पर वार किया।
@gharkekalesh X चैनल से शेयर किए गए इस Dog Viral Video पर फिलहाल 67000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस वीडियो में शख्स की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।