Home Viral खबर Viral Video: चंट! बेटी की माँ के रसगुल्ले पर थी गंदी नज़र,...

Viral Video: चंट! बेटी की माँ के रसगुल्ले पर थी गंदी नज़र, लेकिन तभी महिला ने किया कुछ ऐसा जो हो गया वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटी का फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला अपना रसगुल्ला बेटी से बचाने के लिए कुछ ऐसा करती है जो कि, वायरल हो जाता है.

0
viral video
Picture Credit: the reel 10 m इंस्टाग्राम viral video

Viral Video: यह बात तो हम सभी जानते हैं कि, चलाकी सबके सामने चल जाती है लेकिन, मां के सामने नहीं क्योंकि मां सारी बातों को समझ जाती है और उसी के हिसाब से फिर रिएक्ट करती है. आज के वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है.सोशल मीडिया पर एक छाया हुआ है. जिसमें एक लड़की अपनी मां की थाली पर रखे हुए रसगुल्ले पर गंदी नजर रखे हुए है. वह उसे खाना चाहती है लेकिन मां है कि उसे भाव ही नहीं दे रही है. तभी लड़की के दिमाग में एक आइडिया आता है . वह कुछ ऐसा करती है जिसके बाद उसे उम्मीद होती है कि अब वह मां के रसगुल्ले को खा लेगी. लेकिन महिला भी 100 कदम उससे आगे निकलती है और बेटी की चाल को भांपते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर देती है.

मां पर नहीं चली बेटी की चतुराई

मजेदार Funny Video को the reel 10 m इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है मां और बेटी एक साथ बैठकर खाना खा रही होती हैं. दोनों की थाली के पास रसगुल्ला रखे होते हैं बेटी तो अपना रसगुल्ला खा जाती है. लेकिन उसकी नजर मां के रसगुल्ले पर होती है वो उसे भी खाना चाहती है. लेकिन वह कैसे अपनी मां से मांगे उसे समझ नहीं आ रहा होता. इसके लिए वह बहाना करती है और अपनी मां को कुछ सामान लाने को बोलती है.लड़की को लगता है उसकी मां जैसे ही उठकर जाएगी वैसे ही वह उसका रसगुल्ला खा लेगी. लेकिन ऐसा होता नहीं है. महिला उठकर जाती है लेकिन उससे पहले अपना रसगुल्ला खा लेती है. यह देखते ही लड़की का दिमाग खराब हो जाता है .क्योंकि मां ने उसकी सारी चाल पर पानी फेर दिया था.

Viral Video यूजर्स सको आ रहा पसंद

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया था. वीडियो काफी मजेदार है. इस पर कई लाइक और कमेंट आ चुके हैं. अधिकतर यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और काफी हंस रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उन्हें ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

Exit mobile version