Viral Video: जंगल में प्रकृति के अपने नियम कानून होते है और यहां लापरवाही का मतलब जान से हाथ धोना होता है। जंगल में शाकाहारी जानवर अक्सर झुंड में रहते है जैसे जेबरा, जंगली घोड़े, हिरन, विल्डबीस्ट, बायसन आदि। ये शाकाहारी जीव बड़े बड़े घास के मैदानों की तलाश में कई मीलों का सफर तय करते है जिससे झुंड को भरपेट खाना मिल सके। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ ने नदी पार कर रहे है जानवरों में से विल्डबीस्ट के बच्चे को दबोच लिया और अपने ताकतवर जबड़े में जकड़ कर ले जाने लगे।
वायरल वीडियो में विल्डबीस्ट को यूं शिकार बनते देख कांप जाएंगे आप
इस Viral Video में एक बात देखने को मिली है कि जंगल में शिकार मिलना जितना मुश्किल है उतना ही शिकार को अपने लिए बचा कर रखना। जैसे ही मगरमच्छ अपने शिकार को दबोच कर ले जा रहा होता है उसके ही परिवार के अन्य साथी मगरमच्छ उसपर झपट पड़ते है और शिकार छीनने की कोशिश करते है। छोटे विल्डबीस्ट को यूं शिकार बनते देख उसके परिवार की बेबसी साफ देखी जा सकती है पर जंगल में अक्सर ताकत भारी पड़ती है। हां अब ये देखना दिलचस्प होता कि मगरमच्छ अपना शिकार बचा पाता की नहीं पर वीडियो में आगे को भाग नहीं दिखाया गया है। मासूम की मौत पर कई यूजर्स ने दुख जताया है पर शिकार तो शिकार ही है।
Viral Video से परे शिकार की ताक चौकन्ना रहता है पानी में मगरमच्छ
वायरल वीडियो से हटके अगर बात करें जानवर की तो ये एक मैदान से दूसरे मैदान की तरफ कूच करते है तो उनके सामने यहां सबसे बड़ा खतरा होते है शिकारी जानवर जो इस मौके की तलाश में रहते है। दरअसल खाने की तलाश मेंं जानवरों का झुंड तेजी से एक जगह से दूसरी जगह जाता है और रास्ते में नदी, नाले और बीहड़ आदि पार करना होता है। बीहड़ में इन जानवरों के लिए शेर, तेंदुए चीते और अन्य शिकारी घात लगाए रहते है जबकि पानी आदि के नजदीक मगरमच्छ सबसे बड़ा खतरा होते है। जब ये जानवर नदी नाले और दलदल आदि को पार कर रहे होते है तो मगरमच्छ ताक में रहते है और जो भी जानवर इनके रेंज में आया ये उसे तुरंत दबोच लेते है। @TheeDarkCircle x से शेयर किये गए Viral Video को 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं।