Viral Video: वाइल्डलाइफ भी काफी अलग होता है जहां एक जानवर दूसरे जानवर के जान के दुश्मन बने होते हैं। वे एक दूसरे को ही शिकार कर लेते हैं और अपना पेट भरने के लिए सामने वाले को मौत के घाट उतार देते हैं। वायरल वीडियो में प्रकृति का यह नियम वाकई आपको हर बार हैरान कर देगा। Genda Viral Video में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ जहां दरियाई घोड़े और गैंडे के बीच घमासान जंग में कुछ ऐसा होता है जिसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। गेंडे की फुर्ती के सामने Viral Video में दरियाई घोड़े की ताकत हावी पड़ते हुए नजर आ रहा है।
Viral Video में दरियाई घोड़ा के सामने गैंडे की फुर्ती और रफ्तार नहीं आ सका काम
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि गैंडे के पास अपना बचाव करने के लिए कोई सूंड नहीं है जो उसकी असली ताकत और फुर्ती का औजार है। इसकी वजह से दरियाई घोड़े के सामने खुद को वह बचा नहीं पा रहा है। दरियाई घोड़ा उस पर ताबड़तोड़ वार कर रहा है और वह बेचारा अपने आप को डिफेंड भी नहीं कर पा रहा है। दरियाई घोड़े की ताकत के सामने Viral Video में गैंडे की फुर्ती भी कमतर होती हुई नजर आ रही है और उसे यहां मात खाना पड़ रहा है। आखिर इस लड़ाई का अंजाम क्या हुआ इस बारे में तो कोई पुष्टि नहीं की गई लेकिन इतना तो तय है कि बेचारे गैंडे के लिए यह लड़ाई हित में नहीं था।
Viral Video में गैंडा बेचारा दिखा दरियाई घोड़े के सामने लाचार
वायरल वीडियो का अंत भले ही न दिखाया गया हो लेकिन गैंडे के सींग कटने से यह लड़ाई उसके हित में नहीं दिख रहा था। यही वजह है कि अंत तक दरियाई घोड़ा गैंडे पर सवार होता हुआ नजर आ रहा है। अपनी ताकत से वह उसे पानी के अंदर ले जाता है और बेचारा गैंडा चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता है। वह खुद को लाचार महसूस कर रहा है। Viral Video में ताकत की लड़ाई में निश्चित तौर पर दरियाई घोड़े के लिए यह पैतरा काम आया और वह गैंडा पर इसलिए हावी हो सका क्योंकि वह पहले से ही चोटिल था।
sharnuud_anirkhan इंस्टाग्राम चैनल से 7 जनवरी को जारी इस Genda Viral Video को 6000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वहीं इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। लोग गैंडे को बेचारा बताते हुए नजर आए।